गोला. झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम आईटीआई गोला परिसर में गुरुवार को क्विज प्रतियोगिता सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के कुल 159 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य रुप से गोला थाना प्रभारी अभिषेक कुमार शामिल हुए. प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं, नवमी व दसवीं के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. मुकाबले के बाद किसान हाई स्कूल डभातू के छात्र सुलभ कुशवाहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. उन्हें 2500 रुपये नगद, मोमेंटो, मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. द्वितीय स्थान राजबल्लभ प्लस टू हाई स्कूल सांडी की छात्रा मनीषा कुमारी को मिला, जिन्हें 2000 रुपये नगद, मोमेंटो, मेडल व प्रमाण पत्र दिया गया. वहीं तृतीय स्थान उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाडी (हिंदी) के छात्र चंद्रनाथ कुमार महतो ने हासिल किया. उन्हें 1500 रुपये नगद, मोमेंटो, मेडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया. इसके अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 17 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में मेडल देकर सम्मानित किया गया. थाना प्रभारी ने विजेता व प्रतिभागी छात्रों को बधाई दी. उन्हें नशे से दूर रहने, अनुशासित जीवन जीने व शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की प्रेरणा दी. प्रशिक्षण अधिकारी अतुल सौरभ ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और टूल रूम संस्थान की गतिविधियों व प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी. इसका उद्देश्य छात्रों में बौद्धिक क्षमता व प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देना था. कार्यक्रम में प्रशिक्षक अभिषेक तिवारी, चंदन महतो, संदीप कुमार, विनीत लिंडा, अभिषेक कुमार, राम बलराम, धनजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

