10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

6..गांव में ही होंगे जनता के काम, योजनाओं का लें अवश्य लाभ : विधायक

दुलमी प्रखंड के उसरा पंचायत सचिवालय में सोमवार को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया

:- उसरा व दुलमी में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित दुलमी. दुलमी प्रखंड के उसरा पंचायत सचिवालय में सोमवार को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी, विशिष्ट अतिथि बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश, नोडल पदाधिकारी विजेंद्र कुमार, बीडीओ अमित मिश्रा, सीओ किशोरी यादव एवं मुखिया संजू चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. विधायक ने उपस्थित ग्रामीणों को वृद्धावस्था पेंशन, राशन, आवास, किसान योजना, स्वरोजगार एवं सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह अभियान जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और सरकारी योजनाओं को सीधे लोगों तक पहुंचाने का कारगर माध्यम है. कार्यक्रम में फूलो-झानो योजना के तहत एक महिला को दस हजार रुपये, जेएसएलपीएस के माध्यम से छह महिला समूहों को चेक प्रदान किया गया. दो महिलाओं को 1.5 – 1.5 लाख रुपये की सहायता राशि दी गयी. कई लाभुकों के बीच जॉब कार्ड और चार ग्रामीणों को जन्म प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. विभिन्न विभागों के स्टॉलों का जनप्रतिनिधियों ने निरीक्षण किया और आवेदनों की प्रगति की समीक्षा की. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. उधर दुलमी पंचायत के प्रस्तावित उच्च विद्यालय सुखलाल बगीचा में भी इसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां पूर्व प्रमुख सुरेंद्र करमाली, पूर्व मुखिया शैलेश चौधरी, बबीता देवी, मुखलाल महतो, कोलेश्वर महतो सहित कई कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel