भुरकुंडा. पेट्रोल पंप के निकट आंबेडकर स्थल प्रांगण में रविवार को मार्शल आर्ट शितोरियू कराटे के तत्वावधान में कराटे प्रशिक्षण व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, समाजसेवी गिरधारी गोप, बालेश्वर राम, रंजीत राम, कमलनाथ सिंह उपस्थित थे. मुख्य प्रशिक्षक जीबी थापा व कोच कंचन दास ने प्रशिक्षण देने के बाद ग्रेडिंग टेस्ट लिया. जीबी थापा ने कहा कि कराटे आत्मरक्षा की सबसे कारगर शैली है. मनोज राम ने कहा कि क्षेत्र के बच्चों को कराटे के प्रति प्रोत्साहित करने की जरूरत है. आस्था सिंह, मयूरी थापा, शिवम राज, मनीष थापा, स्मृति मुंडा, विकास कुमार, नैतिक कुमार, भूमि कुमारी को गोल्ड, चित्रलेखा, रमेश राम, सिमरन थापा, मनन कुमार को सिल्वर, परी थापा, शिवांश राज, भूमि करमाली, अनन्या कुमारी, सिमरन थापा को ब्रोंज मेडल मिला. मौके पर राकेश कुमार एक्का, विजय कुमार, वीरेंद्र कुमार मुंडा, विजय कुमार, करण सिंह, पिंटू कुमार, अरविंद कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

