संगठित अपराध पर रोक और सीसीए लगाने की कार्रवाई करें : आइजी. रामगढ़. दक्षिण छोटानागपुर प्रक्षेत्र बोकारो के आइजी सुनील भास्कर ने गुरुवार को रामगढ़ का दौरा किया. इस अवसर पर एसपी अजय कुमार ने उनका स्वागत किया. इसके बाद आइजी बोकारो को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. रामगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में अंतर जिला स्तरीय बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता आइजी सुनील भास्कर ने की. बैठक की शुरुआत में पुलिस महानिरीक्षक ने दुर्गा पूजा के दौरान सातों जिलों में शांति व्यवस्था बनाने के लिए सभी पुलिस अधीक्षकों को बधाई दी. उन्होंने नक्सल परिदृश्य, संगठित अपराध, सांप्रदायिक घटनाएं, अफीम की खेती पर रोक, बीट पुलिसिंग, रक्षक ऐप का उपयोग, लैंगिक अपराध से संबंधित लंबित कांड, एनडीपीएस मामले, सीसीटीएनएस डेटा अपलोड, दोषमुक्ति की स्थिति, लंबित वारंट व अभियोजन स्वीकृति से जुड़े विषयों की समीक्षा की गयी. आइजी ने सभी पुलिस अधिकारियों को आनेवाले पर्वों को शांतिपूर्ण व बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद व सतर्कता बरतने को कहा. उन्होंने संगठित अपराध पर नकेल लगाने व सीसीए लगाने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को समन्वय कर त्वरित कार्रवाई करने की सलाह दी.बैठक में धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, बोकारो के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, चतरा के पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल, गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार, कोडरमा के पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक (शहरी) धनबाद के ऋत्विक श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) धनबाद के कपिल चौधरी, एएसपी गौरव गोस्वामी, रामगढ़ के एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, डीएसपी मुख्यालय चंदन कुमार वत्स उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

