12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा के बाद पंडालों में उमड़ी भीड़

छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा के बाद पंडालों में उमड़ी भीड़

रामगढ़. दुर्गा पूजा को लेकर रामगढ़ जिले में उत्साह का माहौल है. छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की गयी. शहर के बिजुलिया में कबिलायी महल, मंडई मेला टांड़ में ऋषि-मुनियों की तपोभूमि, एसआरयू इफिको में भगवान विष्णु के दशावतार, रांची रोड सेवटा में स्वचालित प्रतिमा में माता दुर्गा द्वारा महिषासुर व उसकी बहन महिषि वध जैसी थीम श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र है. पतरातू बस्ती, विकास नगर, मिलोनी क्लब, रांची रोड रेलवे स्टेशन, रांची रोड सेवटा मरार, नयीसराय, सीसीएल कॉलोनी, थाना चौक, दुर्गा मंडप गोला रोड, जारा टोला में भी दुर्गा मां की मूर्ति स्थापित कर दुर्गा पूजा की जा रही है. कमेटी ने सुरक्षा और सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की है. पंडालों की विशेष थीम और आकर्षक साज-सज्जा लोगों को खूब लूभा रही है. रामगढ़ पुलिस ने जारी की गाइडलाइन : दुर्गा पूजा को लेकर रामगढ़ पुलिस ने जिलेवासियों से शांति बनाने की अपील की है. एसपी अजय कुमार ने विधि-व्यवस्था व शांतिपूर्वक नवरात्र के लिए गाइडलाइन जारी की है. इसमें कहा कि पूजा पंडालों के भ्रमण के दौरान अपने बच्चे के जेब में मोबाइल व घर का पता अवश्य रखें. अपने सामान की रक्षा के लिए सतर्क रहना होगा. समाज में तनाव फैलाने वाले किसी भी भ्रामक सूचना को सोशल मीडिया में डालने से बचना होगा. एसपी ने पर्व को आपसी भाईचारे और सामुदायिक सौहार्द्र के साथ मनाने को कहा. किसी भी असामाजिक गतिविधि या अप्रिय घटना की सूचना कंट्रोल रूम (मो 9262998529), मीडिया सेल (मो 9162388444) या 112 पर देने का कहा. सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी. शहर में चार पार्किंग स्थल बने हैं : जिला प्रशासन ने शहर में ट्रैफिक व यातायात को सुव्यवस्थित रखने के लिए रुट चार्ट बनाया है. श्रद्धालुओं के वाहनों के पार्किंग के लिए चार स्थानों का चयन किया गया है. इन स्थानाें में बुनियादी मध्य विद्यालय चट्टी बाजार, ट्रेकर स्टेंड, छावनी फुटबॉल मैदान व बाजारटांड़ हैं. इन स्थलों पर वाहनों को पार्किंग किया जायेगा. जिला प्रशासन ने पूजा पंडालों व मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. बिजली विभाग ने जारी किया मोबाइल नंबर : विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, रामगढ़ ने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाने के लिए मोबाइल नंबर जारी किया है. इसके तहत 28 सितंबर से तीन अक्तूबर तक इन नंबरों पर सूचना दी जा सकती है. इन नंबरों में विद्युत शक्ति उपकेंद्र उपकेंद्र नयीसराय के मोबाइल नंबर 9431361513, विद्युत शक्ति उपकेंद्र छत्तरमांडू के मोबाइल नंबर 9523386087, नयीसराय रांची रोड में सुरेश प्रसाद के मोबाइल नंबूर 7258051598, विजय महतो के मोबाइल नंबर 8271008051, जयप्रकाश के मोबाइल नंबर 8340570755, संतोष कुमार के मोबाइल नंबर 8409954806, योगेंद्र महतो के मोबाइल नंबर 8521790987, थाना चौक में राहुल कुमार के मोबाइल नंबर 8409212748, सलीम के मोबाइल नंबर 9279288012, मनोज यादव के मोबाइल नंबर 6204046025, संजय पासवान के मोबाइल नंबर 9955458206, राजकुमार पासवान के मोबाइल नंबर 9661713562, भीम कुमार रवि के मोबाइल नंबर 6200475880, मेन रोड सुभाष चौक में अरविंद कुमार के मोबाइल नंबर 9304646560, कुंदन ओहदार के मोबाइल नंबर 9835985846, किशुन कुमार के मोबाइल नंबर 7870379014, परशुराम सिंह यादव के मोबाइल नंबर 8210515795, राजेश किशोर के मोबाइल नंबर 9905560466, दुर्गा पिंडा चट्टी बाजार में सुरेंद्र राम के मोबाइल नंबर 8292733555, रमेश महतो के मोबाइल नंबर 7979943792, प्रसादी महतो के मोबाइल नंबर 8986661450, बैजू कुमार के मोबाइल नंबर 9123157734, बिजुलिया मिलोनी क्लब, पतरातू बस्ती, विकास नगर, माया टुंगरी में अजय कुमार सिंह के मोबाइल नंबर 9431363385, सुनील कुमार के मोबाइल नंबर 9835919221, अभिमन्यु कुमार के मोबाइल नंबर 9905322295, राजकुमार महतो के मोबाइल नंबर 9835338083, जुगल मुंडा के मोबाइल नंबर 8002835928, मनीलाल महतो के मोबाइल नंबर 7870243740, अरुण कुमार के मोबाइल नंबर 6200982800, ईश्वर कुमार पासवान के मोबाइल नंबर 9693272319, कैथा, कोठार, छत्तरमांडू, बारलौंग, नवाडीह, कुंदरूकलां में राजनाथ महतो के मोबाइल नंबर 6207650161, चुन्नीलाल महतो के मोबाइल नंबर 8987986370, विनोद महतो के मोबाइल नंबर 7667728137, मनोज बेदिया के मोबाइल नंबर 6202468325, लीलू कुमार के मोबाइल नंबर 8969030463, सुजीत कुमार के मोबाइल नंबर 6202099782, कोरवे, उसरा, सोसो में अशोक कुमार रवि के मोबाइल नंबर 8809291725, गैराज अंसारी के मोबाइल नंबर 7050226415 शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel