:- पतरातू हादसे को लेकर पीवीयुएनएल के सीईओ व सेंट्रल लेबर कमिश्नर से की बात
पतरातू. पतरातू-रांची मुख्य सड़क मार्ग पर हुए दर्दनाक हादसे को लेकर पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. घटना की सूचना मिलते ही वे देर रात रांची स्थित मेदांता अस्पताल पहुंचीं और वहां इलाजरत घायल मजदूरों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना. अस्पताल में पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने गंभीर रूप से घायल अभिजीत कुमार (हनुमानगढ़ी) व श्यामलाल महतो (पलानी) से मुलाकात कर परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने चिकित्सकों से बातचीत कर घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. अंबा प्रसाद ने कहा कि बिना सुरक्षा मानकों के लापरवाहीपूर्वक ग्रेनाइट ढोने का कार्य कराया जाना बेहद गंभीर कार्य है. इस तरह की लापरवाही से क्षेत्र के गरीब व मेहनतकश युवाओं की जान खतरे में पड़ रही है. जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अस्पताल परिसर से ही पूर्व विधायक ने पीवीयुएनएल के सीईओ व भारत सरकार के सेंट्रल लेबर कमिश्नर से फोन पर बातचीत कर अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज करायी. उन्होंने दोषी एजेंसी पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने, उसे कार्य से हटाकर ब्लैकलिस्ट करने, घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठाने व स्वस्थ होने तक मजदूरों के वेतन में किसी प्रकार की कटौती नहीं करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने उचित मुआवजा देने व सभी कार्यस्थलों पर सुरक्षा मानकों की उच्चस्तरीय जांच कराने की भी मांग उठायी है. पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि गरीब व मेहनतकश मजदूरों की जान इतनी सस्ती नहीं है कि कोई भी एजेंसी सुरक्षा नियमों को ताक पर रख दे. मजदूरों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

