झारखंड प्रदेश शौंडिक संघ
कुजू. झारखंड प्रदेश शौंडिक संघ जगेसर पलानी परगना के मुख्य संरक्षक पद के लिए पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष सह कुरकुट्टा निवासी राधेश्याम साहू ने कुजू स्थित कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने कार्यालय प्रभारी लखन प्रसाद को नामांकन पत्र सौंपा. इस अवसर पर राधेश्याम साहू ने संघ के मतदाताओं से अपने पक्ष में मत देने की अपील की. इधर, सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं से अपने-अपने पक्ष में डोर -टू -डोर जाकर मतदान करने की अपील की है. कार्यालय प्रभारी लखन प्रसाद ने बताया कि संघ का संरक्षक मंडली के लिए मुख्य संरक्षक पद के लिए तीन और संरक्षक पद के लिए तीन सदस्यों ने नामांकन प्रपत्र जमा किया है. लखन प्रसाद ने कहा कि प्रपत्रों की जांच 15 और 16 सितंबर तक निर्धारित है. आवश्यकता पड़ने पर चुनाव तिथि की घोषणा की जायेगी. संघ के मुख्य संरक्षक के लिए उम्मीदवार चैनपुर के प्रभु साव, बंजी के मथुरा साव, कुरकुट्टा के राधेश्याम साहू, संरक्षक मंडल उम्मीदवार के मरार निवासी शिवप्रसाद साहू, हेसालौंग के रामाशंकर प्रसाद और सिरका के महेश प्रसाद साहू शामिल हैं. मौके पर यमुना प्रसाद, विनोद कुमार, महेंद्र प्रसाद, सोनू साव, कृपाशंकर साहू, रमेश प्रसाद, गुलाब प्रसाद, गणेश प्रसाद शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

