गिद्दी. दामोदर पुल बचाओ संघर्ष मोर्चा के सदस्यों की बैठक शनिवार को गिद्दी में हुई. इसकी अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पांडेय ने की. उन्होंने कहा कि जर्जर दामोदर पुल के सड़क पर प्रबंधन द्वारा जो सतही कार्य कराया जा रहा है, वह कार्य पूर्व सांसद जयंत सिन्हा के प्रयास से नहीं हो रहा है. यह बात गलत है. अटल विचार मंच के कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दामोदर पुल बचाओ संघर्ष मोर्चा, मांडू व बड़कागांव विधायक तथा हजारीबाग सांसद के प्रयास से प्रबंधन ने जून में इसके लिए निविदा निकाली थी. कार्य का आदेश अधीरा इंटरप्राइजेज, रांची को दिया गया है. बैठक में चंदन सिंह, प्रवीण सिंह, सुनील दुबे, अवतार सिंह, ठाकुर दास महतो, संतोष झा, जावेद आलम, बिमल कुमार सिंह, संजय शर्मा, संतोष सोनी, रवि रंजन सिंह, आदित्य कुमार सिंह, अंश उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

