फोटो : 24 घाटों 1 रिजनल अध्यक्ष को सम्मानित करते यूनियन पदाधिकारी व मज़दूर घाटोटांड़. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (आरसीएमयू) ने केंद्रीय अध्यक्ष कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के निर्देश पर नई रीजनल कमेटी का गठन किया है. वेस्ट बोकारो शाखा अध्यक्ष मोहन महतो को रीजनल अध्यक्ष बनाया गया है. इससे पूरे डिवीजन में उत्साह का माहौल है. रविवार को वेस्ट बोकारो लौटने पर मजदूरों ने मोहन महतो समेत नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों का फूल-मालाओं और पटाखों के साथ जोरदार स्वागत किया. संघ कार्यालय परिसर मोहन महतो व योगेंद्र सिंह जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा. इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए वेस्ट बोकारो शाखा सचिव सह रीजनल उपाध्यक्ष डॉ. योगेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने मजदूरों के जनादेश का सम्मान किया है.हम सभी पदाधिकारी भी संगठन के भरोसे पर खरा उतरने और मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं. समारोह को रामसेवक राम व महेश प्रसाद ने भी संबोधित किया. संचालन अजय कुमार ने किया. नयी रीजनल कमेटी में वेस्ट बोकारो के पदाधिकारियों को नयी जिमेदारियां दी गयी हैं. जिसमे रीजनल अध्यक्ष : मोहन महतो, रीजनल उपाध्यक्ष : डॉ. योगेंद्र कुमार सिंह, इरशाद आलम, ललन कुमार सिंह, राहुल कुमार, रामदयाल यादव, सपन कुमार सेन, सहायक सचिव : सहदेव किस्कू, सोनू आनंद, विशाल राणा, कार्यकारिणी सदस्य : दीपक गंझू को बनाया गया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

