गोला. गोला प्रखंड के सरलाकला स्थित गोमती नदी तट पर मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को टुसू मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जेएलकेएम सुप्रिमो सह डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा कि मेला दिलों को जोड़ता है. मेला लगाने का रिवाज पूर्वजों के समय चला आ रहा है. उन्होंने टुसू को झारखंड की संस्कृति बताया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर पूर्व मुखिया सीमा देवी, जेएलकेएम नेता संतोष चौधरी, संतोष कुमार महतो, अनिल महतो, प्रेम कुमार महतो, लोकेश्वर महतो, बालेश्वर महतो, दुबेश्वर नायक, कुंभू महतो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

