फोटो 26गिद्दी2-उपस्थित मोर्चा के लोग गिद्दी(हजारीबाग). विस्थापित रैयत संघर्ष मोर्चा की बैठक बुधवार को रबोध पंचायत के जोगा चौक में हुई. इसकी अध्यक्षता अर्जुन महतो ने की. बैठक में बताया गया कि सरकार ने ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड को रबोध कोल आवांटित किया है. बैठक में कहा गया कि निजी कंपनी को किसी भी कीमत पर यहां एक ईंच जमीन नहीं दी जायेगी. इससे संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी और एकजुटता पर बल दिया गया. बैठक में मोर्चा के पदाधिकारी कपिलदेव महतो व गुलचंद महतो ने अपनी-अपनी बातें रखी. कहा कि हमारी जमीन जायेंगी, तो गांव से हमारा अस्तित्व भी खत्म हो जायेगा. वक्ताओं ने रैयतों से इसे लेकर एकजुट रहने की अपील की. बैठक में बताया गया कि इसे लेकर अप्रैल माह में व्यापक स्तर पर बैठक की जायेगी. जिसमें डुमरी विधायक जयराम महतो, हजारीबाग सांसद, पूर्व सांसद, मांडू विधायक, पूर्व विधायक, झामुमो के वरिष्ठ नेता फागू बेसरा, राजकुमार महतो को आमंत्रित किया जायेगा. इसका संचालन मनोज कुमार महतो ने किया. बैठक में केतर महतो, विनोद कुमार महतो, भुनेश्वर महतो, राजेश कुमार महतो, दिलीप महतो, बासुदेव प्रसाद, प्रदीप कुमार, दशरथ महतो, दिलेश्वर कुमार, राहुल घटवार, संतोष कुमार महतो, जयलाल महतो, लखनलाल महतो, कृष्ण कुमार, बजरंग ठाकुर, राजू महतो, नरेश ठाकुर, दीपक ठाकुर, पंकज कुमार, दिलेंद्र बेदिया, मुकेश कुमार, गणेश महतो, धनेश्वर महतो, फलेंद्र महतो, बृजनंदन महतो, नागेश्वर महतो, दिलीप, सन्नी, कामेश महतो, रंजीत महतो, दिलीप सिंह, कौशल महतो, कालेश्वर महतो, विजय सिंह, भोगेंद्रनाथ पटेल, कपिलदेव कुमार, सरलू महतो, पंकज कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है