:::डीसी ने विभागों के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक रामगढ़. स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने की. उपायुक्त ने कहा कि यदि सदर अस्पताल या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से मरीज को रेफर कर निजी अस्पतालों में स्वयं चिकित्सक इलाज करते पाये जाते हैं, तो तुरंत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सदर अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मातृत्व स्वास्थ्य व प्रसव से संबंधित सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को मिल रहे लाभ की समीक्षा की. सिविल सर्जन सहित अन्य अधिकारियों को योजना का संचालन प्रभावी तरीके से करते हुए प्रत्येक योग्य मरीज को लाभ पहुंचाने को कहा. उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच समय पर सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने प्रसव के दौरान गर्भवती महिलाओं अथवा बच्चों की मृत्यु के मामलों की गंभीरता से जांच करने को कहा. बैठक में ब्लड बैंक के सफल संचालन व अस्पतालों में मरीजों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने पर भी चर्चा की गयी. बैठक में डीडीसी, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी री उपस्थित थे. लक्ष्य के अनुरूप कृमि की दवा बच्चों व किशोरियों को खिलायें : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस व बच्चों के नियमित टीकाकरण को लेकर बुधवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद और क्षेत्रीय प्रतिनिधि नीरज कुमार ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाने के उद्देश्य और कृमि संक्रमण से बचाव के उपाय की जानकारी दी. बताया गया कि इस वर्ष रामगढ़ जिले में 1,48,848 बच्चों व किशोरों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जायेगी. इसके लिए तैयार माइक्रो प्लान, आंगनबाड़ी केंद्रों, शैक्षणिक व तकनीकी संस्थानों में आंगनबाड़ी कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों और शिक्षकों ने बच्चों व किशोरियों को दवा खिलाने की योजना प्रस्तुत की. 15 सितंबर को आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालयों में बच्चों को दवा दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

