फोटो फाइल 1आर-2- पदाधिकारियों के साथ चैंबर के अध्यक्ष मंजीत साहनी.निवर्तमान अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने प्रतीक चिन्ह देकर व फुल देकर अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों को किया स्वागत रामगढ़. चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के सत्र 2025-27 के अध्यक्ष मंजीत साहनी व उनकी टीम के पदाधिकारियों ने मंगलवार को बिजुलिया स्थित चेंबर भवन में विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया. इस दौरान निवर्तमान अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने अध्यक्ष मंजीत साहनी, उपाध्यक्ष अमरेश गणक, मानद सचिव मनोज चतुर्वेदी, सह सचिव इंदरपाल सिंह सैनी, कोषाध्यक्ष दिनेश पोद्दार को सत्र 2025-27 का पदभार सौंप दिया. कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य चुनाव पदाधिकारी बंशीधर गोप, सहयोगी चुनाव पदाधिकारी पीके मुखर्जी, अनिल कुमार सिन्हा, रमेश बौंदिया, राजेश अग्रवाल को निवर्तमान अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने रामगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. वर्तमान अध्यक्ष मंजीत साहनी ने निवर्तमान अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल को अंग वस्त्र ओढ़ाकर विदाई दी. निवर्तमान अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने कहा कि मेरे कार्यकाल को बेहतर बनाने के लिए सभी सहयोगी पदाधिकारियों पूर्व अध्यक्षों व चेंबर के सभी सदस्यों का पूरा समर्थन मिला है. नये अध्यक्ष मंजीत साहनी ने कहा कि वे हमेशा व्यवसायियों के हित के लिए प्रयासरत रहेंगे. उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. संचालन पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष अमरेश गणक ने दिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, आनंद अग्रवाल, अनूप कुमार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य मुरारीलाल अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, राहुल जैन, विनय कुमार सिंह, दिलीप दत्ता, विधान सिंह, नरेंन्द्र सिंह, अभिजीत कुमार, नीलेश कुमार गुप्ता, सुनील सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है