फोटो फाइल 24आर-4- पुरुष नसबंदी अभियान के शुभारंभ के दौरान उपस्थित अधिकारी और सहिया. रामगढ़. पुरुष नसबंदी अभियान साेमवार से जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी एवं सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद के द्वारा सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में शुभारंभ किया गया. सिविल सर्जन ने बताया कि यह अभियान जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में 20 दिसंबर तक चलेगा. झारखंड राज्य में वर्तमान प्रजनन दर 2.3 को घटाकर 2.1 के नीचे करने का लक्ष्य रखा गया है. जिप अध्यक्ष ने कहा कि सहिया के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी अभियान में सक्रिय रहकर समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक संदेश पहुंचायेंगे. उन्होंने परिवार नियोजन में लापरवाही के आर्थिक व स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभावों पर भी ध्यान दिलाया. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी व जिला मलेरिया पदाधिकारी ने बताया कि पुरुष नसबंदी सरल और सुरक्षित प्रक्रिया है. इसमें न कोई टांका लगता है, न कोई चीरा और ऑपरेशन के तुरंत बाद व्यक्ति अपने काम पर जा सकता है. मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ अजय चौधरी, डॉ उदय शंकर श्रीवास्त, डॉ शमीम व अन्य चिकित्सा पदाधिकारी तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाइ के सभी सदस्य, बीटीटी व सहिया दीदी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

