, चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन हुई मां चंद्रघंटा की पूजा फोटो फाइल : 1 चितरपुर ए – सजाया जा रहा मां छिन्नमस्तिके देवी की मंदिर:- शाम होने के बाद आकर्षक सज्जा से जगमगा रहा है मंदिर :- कोलकाता के 25 कारीगर मंदिर को सजा रहे है रजरप्पा. देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल मां छिन्नमस्तिके देवी की मंदिर को चैत्र नवरात्र को लेकर कोलकाता के फूलों के अलावे आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया जा रहा है. जिससे पूरा मंदिर प्रक्षेत्र फूलों की खुशबू से सुगंधित हो रहा है. वहीं शाम होने के बाद आकर्षक विद्युत सज्जा से मंदिर प्रक्षेत्र जगमगा रहा है. जानकारी के अनुसार मंदिर को फूलों से सजाने के लिए कोलकाता से ही लगभग 25 कारीगर आये है. इन कारीगरों ने मां छिन्नमस्तिके देवी की मुख्य मंदिर, तीनों गुंबद एवं मुख्य द्वार, निकासी द्वार को रंग बिरंगी फूलों से आकर्षक तरीके से सजा रहे है. सजावट का कार्य नवरात्र के चौथे दिन तक पूर्ण हो जायेगा. उधर, मंगलवार को चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन मां दुर्गे की तीसरी स्वरूपा मां चंद्रघंटा की विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की गयी. इसके अलावे नवरात्र को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु रजरप्पा मंदिर पहुंचे. जहां भैरवी – दामोदर संगम स्थल में स्नान कर कतारबद्ध होकर बारी-बारी से मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा-अर्चना की. साथ ही भक्तों ने नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवाया. भक्तों ने यहां जय मां छिन्नमस्तिके, जय माता दी के जयकारे भी लगाये. नवरात्र को लेकर मंदिर प्रक्षेत्र में दिनभर चहल पहल बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है