भगवान राम ने मर्यादा की परिभाषा प्रस्तुत की : विधायक फोटो फाइल 5आर-15- दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करती विधायक ममता देवी. रामगढ़. किला मंदिर प्रबंध समिति एवं श्रीश्री रामनवमी पूजा समिति के संयुक्त नेतृत्व में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन रामनवमी महापर्व के अवसर पर शनिवार को किया गया. मंदिर प्रांगण में 3100 दीप जलाये गये. छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व चलचित्र झांकी का आयोजन किया. दोनों कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि विधायक रामगढ़ ममता देवी ने दीप जलाकर किया. विधायक ने कहा कि असत्य पर विजय का प्रतीक रामनवमी हमें कई लाभप्रद शिक्षा प्रदान करती है. जिसे हम अपने जीवन में उतार सकते है. भगवान श्रीराम की तरह मर्यादा का पालन सभी लोगों को करना चाहिये. इससे प्रेम, भाईचारा व शांति बढ़ती है. कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने विश्व पटल पर मर्यादा की परिभाषा प्रस्तुत की. जिसके अनुसरण से मानव का जीवन धन्य हो सकता है. समिति ने विधायक ममता देवी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. रविवार को मंदिर प्रांगण में जीवंत झांकी प्रस्तुत होगा. जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू करेंगे. किला मंदिर में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला समिति में रूपा, पुष्पा, पूजा, नीलम, कोमल, लक्ष्मी, शिवानी, प्रभा, कांति देवी, कलावती, मंजू, कुंती, शकुंतला, चंद्रप्रभा, धर्मा देवी आदि का मुख्य योगदान था. जबकि मौके पर समिति के अध्यक्ष किशोर जाजू, सचिव जितेंद्र कैंथ, कोषाध्यक्ष राहुल जैन, अनुप कुमार उर्फ बाबू साहेब, प्रो संजय सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, बलजीत सिंह बेदी, महेंद्र मुंडा, महेश कुमार, बलराम साव, सूर्यवंश श्रीवास्तव, राजू राठौर, संजीव चड्ढा, संजीव घमीजा, राजा कालरा, राजू राजकमल, विष्णु शर्मा, अमिताभ शर्मा, राजू राजकमल, सिंपल राम सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

