भुरकुंडा. डीएमएफटी फंड से बन रही एक और सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है. इसके निर्माण में गुणवत्ता को किनारे रख दिया गया है. वर्तमान में 25 लाख की लागत से सड़क का निर्माण ठेकेदारी कंपाउंड में हो रही है. सड़क की लंबाई करीब 300 फीट है. सड़क निर्माण के लिए घटिया किस्म का पत्थर बिछाने के बाद उसपर न तो पानी का छिड़काव किया जा रहा है, न ही रोलर चलाया जा रहा है. पत्थर बिछाने के बाद सीधे उसकी ढलाई कर दी जा रही है. ढलाई का मिश्रण भी मानक के अनुरूप नहीं है. पूरे निर्माण को देख कर स्थानीय लोगों में नाराजगी है. लोग ठेकेदार से गुणवत्ता को सुधारने की मांग कर रहे हैं, जबकि ठेकेदार द्वारा युद्धस्तर पर काम को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. भुरकुंडा मुखिया अजय पासवान ने मामले पर कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसकी शिकायत की जायेगी. मालूम हो कि क्षेत्र में डीएमएफटी फंड से बनने वाली सड़कों के निर्माण में लगातार धांधली होती रही है. पटेल नगर में एक करोड़ की लागत से बनी सड़क तीन महीने भी नहीं टिक सकी. सड़क की करूंगी शिकायत : बबीता. पतरातू प्रखंड की उप प्रमुख बबीता पांडेय ने कहा कि सड़क की खराब गुणवत्ता की शिकायत की जायेगी. डीएमएफटी फंड से बनने वाली सड़क व अन्य विकास कार्यों में लगातार शिकायतें मिल रही हैं. वरीय अधिकारियों से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है