7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..पीएम-किसान की 21वीं किस्त का लाइव प्रसारण व किसान गोष्ठी संपन्न

कृषि विज्ञान केंद्र, मांडू रामगढ़ में बुधवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त के लाइव प्रसारण एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया

हेडिंग…पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं किसानों को मजबूत बनाती हैं फोटो 19 मांडू 02 जिला कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों के साथ वैज्ञानिक मांडू. कृषि विज्ञान केंद्र, मांडू रामगढ़ में बुधवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त के लाइव प्रसारण एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पंजीकरण और कृषकों के स्वागत के साथ हुई. जैसे ही प्रधानमंत्री द्वारा देशभर के किसानों के लिए 21वीं किस्त जारी किये जाने का सीधा प्रसारण शुरू हुआ, किसानों में उत्साह स्पष्ट झलकने लगा. कृषि विज्ञान केंद्र रामगढ़ के कार्यवाहक प्रमुख डॉ इंद्रजीत ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं किसानों के आर्थिक संबल को मजबूत बनाती हैं. उन्होंने बताया कि केवीके रामगढ़ का उद्देश्य जिले के प्रत्येक किसान तक नवीनतम कृषि तकनीक, वैज्ञानिक सलाह और सरकारी योजनाओं का लाभ सरलता से पहुंचना है, ताकि वे आधुनिक तकनीक अपनाकर उत्पादन बढ़ा सकें. इस अवसर पर केवीके द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें कृषि विशेषज्ञों ने रबी फसलों की उन्नत तकनीक, प्राकृतिक खेती, एकीकृत पोषण प्रबंधन, जल संरक्षण एवं पशुपालन आधारित आय-वृद्धि पर विस्तार से जानकारी दी. केंद्र के प्रक्षेत्र प्रबंधक श्री सनी कुमार ने किसानों से आधुनिक यंत्रीकृत खेती अपनाने का आग्रह किया. मांडू प्रखंड के बीटीएम धर्मजीत ने कहा कि रामगढ़ के किसान मेहनती हैं और नई तकनीकों को अपनाने में अग्रणी रहे हैं. केंद्र के मौसम पर्यवेक्षक शशि कान्त चौबे ने मौसम आधारित कृषि सलाह के महत्व पर विचार व्यक्त किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel