डीडीसी ने लिया योजनाओं की प्रगति का जायजा रजरप्पा. रामगढ़ के उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल ने चितरपुर प्रखंड का दौरा कर विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने मायल और बोरोबिंग पंचायत में मनरेगा, अबुआ आवास योजना तथा दीदी बाड़ी योजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की. डीडीसी ने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने मनरेगा में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने और आवास निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने काे कहा. इंटरक्रॉपिंग पद्धति के माध्यम से कृषि उत्पादकता बढ़ाने के उपायों पर भी बल दिया. डीडीसी ने लाभुकों से संवाद कर योजनाओं के लाभ से संबंधित जानकारी ली. उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने प्रखंड सह अंचल कार्यालय, चितरपुर का निरीक्षण किया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपक मिंज, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी विजय कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

