गोसी पंचायत केदला. लइयो दक्षिणी पंचायत की गोसी बस्ती में शुक्रवार को नशामुक्त अभियान को लेकर गोष्ठी हुई. मौके पर मुख्य रूप से वेस्ट बोकारो ओपी के असनि जितेंद्र कुमार उपस्थित थे. महिलाओं ने कहा कि नशा को लेकर पंचायत में खराब असर पड़ रहा है. नशे से युवा पीढ़ी खराब हो रही है. पंचायत को नशामुक्त बनाने की जरूरत है. नशे के कारण कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं. महिलाओं ने कहा कि महिला समिति पंचायत में घूम-घूम कर नशा का विरोध करेगी. पंचायत को आदर्श बनाया जायेगा. महिलाओं ने ओपी पुलिस से नशामुक्त अभियान में मदद करने को कहा. जितेंद्र ने कहा कि महिला समिति ने बेहतर कदम उठाया है. पुलिस इस अभियान में महिला समिति के साथ है. पंचायत में महुआ शराब या नशे का पदार्थ बेचने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर महादेव महतो, रवि कुमार महतो, वासुदेव महतो, राजकुमार महतो, वासुदेव महतो, सुमन देवी, राधा देवी, शकुंतला देवी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

