रामगढ़. रामगढ़ की महिलाओं ने पति की दीर्घायु व अच्छे जीवन की कामना को लेकर शुक्रवार को करवा चौथ का व्रत रखा. शहर के झंडा चौक स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में व्रत रखने वाली रामगढ़ सहित आस पास क्षेत्रों की 301 महिलाओं ने पूजा की. करवा चौथ की कथा सुनी. करवा चौथ की कथा माता वैष्णो देवी मंदिर के पुजारी पंडित लीलाधर शर्मा ने सुनायी. पंजाबी हिंदू बिरादरी ने व्रतधारी महिलाओं के लिए मंदिर परिसर में मां करवा की कथा सुनने का विशेष प्रबंध किया था. हाथों में पूजा की थाली लेकर पहुंची महिलाओं की उपस्थिति से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया. महिलाओं ने पूजा के बाद पंजाबी हिंदू बिरादरी के पदाधिकारियों व सदस्यों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. बिरादरी ने सभी व्रती महिलाओं व कथा सुनने आयी अन्य महिलाओं को माता वैष्णो देवी के आशीर्वाद के रूप में एक-एक चुनरी भेंट दी. पंजाबी हिंदू बिरादरी के महासचिव महेश मारवाह ने बताया कि करवा चौथ सौभाग्यवती महिलाओं का अत्यंत महत्वपूर्ण व्रत है. मौके पर पंजाबी हिंदू बिरादरी के अध्यक्ष सूरत चंद्र वासुदेव, महासचिव महेश मारवाह, अश्विनी शर्मा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

