रामगढ़. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, रामगढ़ नगर के तत्वावधान में राधा गोविंद विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के सभागार में बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विषय विकसित भारत : युवाओं की भूमिका था. मौके पर जिला संचालक शत्रुघ्न प्रसाद ने कहा युवा राष्ट्र के निर्माता हैं. संपूर्ण देश का भविष्य युवाओं के सर्वांगीण विकास पर निर्भर है. मुख्य वक्ता कृषि वैज्ञानिक डॉ शशांक कुलकर्णी ने देश के विकास में राष्ट्रीय स्वयं सेवक के महत्व की जानकारी दी. कहा कि हर राष्ट्र की सफलता का आधार उसकी युवा पीढ़ी और उनकी उपलब्धि है. विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह ने अतिथियों को शुभकामना दी. कार्यक्रम का नेतृत्व जिला प्रचारक सत्यम ने किया. मौके पर प्रियंका कुमारी, प्रो रश्मि, प्रो निर्मल कुमार मंडल, डॉ संजय कुमार, प्रो अशोक कुमार, अजय कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

