कुपोषण मुक्त झारखंड विषय पर कार्यक्रम का आयोजन गोला. गोला प्रखंड सभागार में पोषण सप्ताह के अंतर्गत हमारा संकल्प कुपोषण मुक्त झारखंड विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक ममता देवी ने किया. विधायक ने कहा कि कुपोषण के विरुद्ध यह अभियान तभी सफल होगा, जब हर परिवार इस दिशा में अपनी जिम्मेदारी निभायेगा. स्वस्थ मां और स्वस्थ बच्चे ही सशक्त समाज की नींव हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है. इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई के संस्कार एवं छोटे बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया. मौके पर बीडीओ सुधा वर्मा, सीओ सीताराम महतो, रीना गुप्ता, अनिल कुमार, मनोज कोटवार, मानिक पटेल, मधु देवी, मीना देवी, ललिता देवी मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

