भदानीनगर. मार्शल आर्ट सितोरियू कराटे में करीब 38 वर्ष से सक्रिय सेंसाई कंचन दास को फोर्थ डॉन की डिग्री मिली है. उन्होंने फुसरो के करगली फुटबॉल मैदान कम्यूनिटी हॉल में संपन्न हुए ग्रेडिंग टेस्ट में यह उपलब्धि पायी. कंचन दास ने कहा कि वह क्षेत्र में कराटे का प्रचार-प्रसार करते रहेंगे. उन्होंने सफलता का श्रेय टेक्निकल डायरेक्टर सिहोन जीबी थापा को दिया है. सफलता पर आस्था सिंह, आलिया खान, सिमरन टोप्पो, चित्रलेखा, खुशी, रेयांश, राज, शिवांश, विकास आदि कराटेकारों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

