32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand Weather News: दोपहर बाद मौसम का बदला मिजाज, रामगढ़ के गोला में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत

रामगढ़ के रजरप्पा कोयलांचल में शुक्रवार की दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया. अंधेरा छाने के कारण दिन में ही लोग अपने वाहनों की लाइट जलाकर चलने लगे. वहीं, गोला में वज्रपात होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी.

चितरपुर (रामगढ़), सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार : रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. जिसके बाद पूरे इलाके में बादल छाने के साथ ही बारिश हुई. इस दौरान तेज हवाएं भी चलीं, वहीं, गोला में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी. तीनों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,गोला ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जुगनू महतो को मृत घोषित कर दिया गया.

बारिश के साथ लाइट भी गुल

इधर, बारिश होने से क्षेत्र में ठंडी हवा भी चल रही है. सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है जबकि झुग्गी-झोपड़ी होटलों में लोग चाय की चुस्की के साथ पकौड़े का आनंद लेते नजर आये. वहीं, बादल के साथ अंधेरा छा जाने के कारण दोपहर में ही लोग अपने वाहनों की लाइट जलाकर सड़कों पर चले. बादल छाते ही क्षेत्र में बिजली गुल हो गयी. लगभग चार घंटे तक बिजली गुल रही. जिससे पूरे क्षेत्र में अंधेरा छाया रहा. मौसम विभाग ने 13 मार्च तक दोपहर बाद बादल के साथ कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जतायी गयी है.

सरसों और गेहूं काटने वाले किसान रहें सतर्क : कृषि वैज्ञानिक

वहीं, कृषि वैज्ञानिक डॉ दुष्यंत राघव ने प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कहा कि अचानक मौसम में बदलाव हुआ है. बारिश होने से खेतों में अभी नमी है. जिस कारण किसान अभी सरसों और गेहूं का कटाई नहीं करें. मौसम साफ होने के बाद जब खेतों में नमी न रहे, तो सरसों और गेहूं की कटाई करें. इस बारिश से आम के मंजर को प्रभाव पड़ सकता है, लेकिन किसान आम के बेहतर पैदावार के लिए एक लीटर पानी में घुलनशील सल्फर 2 एमएल और कीटनाशक दवा क्यूनाल्फोस 2 एमएल मिलाकर मंजर में छिड़काव करें. उन्होंने यह भी बताया कि इस मौसम से गरमा फसल को लाभ मिलेगा. साथ ही जंगल में लग रही आग पर भी काबू पाया जा सकेगा.

Also Read: IMD Yellow Alert: झारखंड के इन जिलों में होगी ओलावृष्टि, मौसम केंद्र ने जारी की चेतावनी

गाेला में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत, दो महिलाएं गंभीर

दूसरी ओर, गोला थाना क्षेत्र के हेमतपुर में शुक्रवार शाम में बारिश के साथ वज्रपात की घटना हुई. जिसकी चपेट में आने से इसी गांव के जुगनू महतो (55 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अलका देवी एवं चिंता देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. हालांकि, तीनों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने जुगनू महतो को मृत घोषित कर दिया गया. घायल दोनों महिलाओं का प्राथमिक इलाज किया गया. परिजनों ने बताया कि उक्त तीनों खेत में आलू कोड़ रहे थे. इस बीच अचानक बारिश होने पर सभी समीप के एक कच्चे मकान में बारिश से बच रहे थे. इस दौरान वज्रपात हुई. जिसकी चपेट में तीनों आ गये. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पंचायत की मुखिया नीता देवी ने प्रशासन से मृतक के परिजन एवं घायलों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें