घाटोटांड़. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में 20 अप्रैल को यूनियन चुनाव होने जा रहा है. इसके लिए 11 अप्रैल को नॉमिनेशन हुआ .नॉमिनेशन के ठीक बाद सत्ताधारी यूनियन महेश प्रसाद ग्रुप को एक और झटका लगा. इस ग्रुप के निवर्तमान सहसचिव अमरनाथ अपने ग्रुप नेतृत्व पर मजदूर हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए टीम छोड़कर अपने समर्थकों के साथ प्रतिद्वंदी ग्रुप मोहन महतो /डॉ योगेंद्र सिंह गुट में चले गये. इसके एक दिन पूर्व महेश प्रसाद ग्रुप के तीन बार के पदाधिकारी रहे सहायक सचिव मोइनुद्दीन , उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा सहित कई पुराने कार्यकर्ता व नेता सैकड़ों समर्थकों के साथ महेश प्रसाद ग्रुप को छोड़कर मोहन महतो /डॉ योगेंद्र सिंह ग्रुप को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिये थे. टीम के तीन जीते हुए पदाधिकारियों द्वारा अपने टीम लीडर पर संगठन को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए समर्थकों के साथ ठीक चुनाव के बीच टीम छोड़ना महेश प्रसाद ग्रुप के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. शुक्रवार को यूनियन के निवर्तमान सहसचिव अमरनाथ ने टीम छोड़कर मोहन महतो ग्रुप का दामन थामते हुए कहा कि वे जिस सोच के साथ महेश प्रसाद ग्रुप में गये थे, उसके मुताबिक वहां काम नहीं हो रहा था. मौके पर टीम लीडर मोहन महतो/ डॉ योगेंद्र सिंह सहित अन्य नेताओं ने अमरनाथ को माला पहनाकर टीम में स्वागत किया तथा यह भरोसा दिलाया की उनकी टीम सभी मजदूरों का मान सम्मान का ध्यान रखते हुए उनके हितों की रक्षा करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है