कुजू. भरेचनगर स्थित मणिपाल इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को हिंदी दिवस सह साप्ताहिक हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षिका अभ्याश्री के स्वागत भाषण से हुई. इसके बाद हिंदी शिक्षिका सीमा मंडल ने कहा कि 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया था. हिंदी सरल, सहज और संस्कारों से परिपूर्ण भाषा है. इसे हमें और समृद्ध बनाना है. मौके पर कुमारी रेखा, अन्नू कुमारी, वर्षा कुशवाहा, निधि सिंह, वंदना पाठक और अंजन मंडल ने अपने विचार रखे. छात्रों में आशी आफरीन, नाश्रा फातिमा, सावंत पाठक, आदिया पाठक और सृष्टि शर्मा ने भी हिंदी दिवस की महत्ता पर अपने विचार रखे. विद्यालय निदेशक गया प्रसाद रॉय ने कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं, यह हमारी संस्कृति और अस्मिता की आत्मा है. इस अवसर पर विद्यालय की हिंदी शिक्षिकाओं में सीमा मंडल और अन्नू कुमारी को निदेशक ने सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन अभ्याश्री ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

