12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अरगड्डा जीएम ने अवैध खनन स्थलों का किया निरीक्षण

अरगड्डा जीएम ने अवैध खनन स्थलों का किया निरीक्षण

गिद्दी. अरगड्डा महाप्रबंधक एसके झा ने रविवार को हेसला फैक्टरी के नजदीक अवैध कोयला खनन स्थलों का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्देश दिया कि जब तक अवैध खनन स्थलों को रिजेक्शन से पूर्ण रूप से भरा नहीं जायेगा, तब तक यह अभियान यहां जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अरगड्डा कोयला क्षेत्र में अवैध खनन का कार्य नहीं होने दिया जायेगा. हम इसके लिए गंभीर हैं. इस अभियान का नेतृत्व कर रहे अरगड्डा क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी दीपक कच्छप ने कहा कि बिहार फाउंड्री से यहां रिजेक्शन मंगाया जा रहा है. जेसीबी मशीन से अवैध खनन को भरा जा रहा है. मौके पर जीएम यूनिट के सुरक्षा प्रभारी जितेंद्र, राजू राम, उमेश बेदिया, संतोष कुमार सिंह, रामगढ़ थाना के दीपक रजक व होमगार्ड के जवान उपस्थित थे. गोला. वन विभाग ने रविवार को कोरांबे रोड नावाजारा में छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान अवैध कोयला लदी तीन मोटरसाइकिल जब्त हुई. सभी वाहनों को वन क्षेत्र कार्यालय, पूरबडीह में सुरक्षित रखा गया है. सूत्रों के अनुसार, विभाग को सूचना मिल रही थी कि इस मार्ग से प्रतिदिन अवैध रूप से कोयला ले जाया जाता है. छापामारी के दौरान तस्कर बाइक छोड़ कर फरार हो गये. वनरक्षी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कोयला माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि कोयला रजरप्पा क्षेत्र से उत्खनन कर लाया जाता है. कोयला वाहन रजरप्पा थाना और गोला थाना क्षेत्र से होकर गुजरता है. अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती, तो तस्करी बंद हो जाती. छापामारी अभियान में निलेश चंद्र पोद्दार, दीपक कुमार सिन्हा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel