23.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोयलाचंल का पारा 38 के पार, उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल

कोयलाचंल का पारा 38 के पार, उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल

पिछले करीब एक पखवारे से सुहावने मौसम के आदि कोयलांचल के लोगों को रविवार को पहली बार लू का एहसास हुआ. शनिवार की रात झमाझम बारिश के बावजूद रविवार को भुरकुंडा कोयलांचल का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. इससे दिनभर लोग परेशान रहे. शाम को भी राहत नहीं मिली. शाम को तापमान में गिरावट तो आयी, लेकिन उमस के कारण लोग बेचैन रहे. पसीने से तर-बतर लोग राहत पाने के लिए ठंडई की दुकानों पर देखे गये. तापमान बढ़ने का असर रविवार को साप्ताहिक हाट पर भी पड़ा. दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्र से सब्जी की आवक कम रही. वहीं, खरीदार भी कम निकले. दोपहर में जो लोग निकले भी वह गर्मी से बचने का जतन करते देखे गये. करीब एक पखवारे से यहां मौसम काफी सुहावना था. रात में चादर की ठंड व दिन में बादल व बारिश से लोगों को गर्मी का एहसास नहीं हो रहा था, लेकिन पिछले दो-तीन दिन से गर्मी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया था. शुक्रवार को पहली दस्तक में ही तापमान 32 से बढ़कर 35 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था. शनिवार को तापमान में एक डिग्री सेल्सियस और इजाफा हुआ. रविवार को तो पारा 38 डिग्री सेल्सियस को पार गया. यदि तापमान बढ़ने का सिलसिला जारी रहा, तो अगले कुछ दिन में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर जायेगा. लोगों को असहनीय गर्मी का सामना करना पड़ेगा. गर्मी बढ़ने से एसी-कूलर की डिमांड बढ़ी : अचानक बढ़ी गर्मी के बाद भुरकुंडा में एसी, कूलर की दुकानों पर ग्राहक पहुंचने लगे हैं. दुकानदारों ने बताया कि इस बार गर्मी के मद्देनजर एसी, कूलर, पंखे का पर्याप्त स्टॉक किया गया था, लेकिन बीते एक पखवारे से गर्मी नहीं पड़ने के कारण इसकी डिमांड लगभग नहीं थी. सीजन में रविवार पहला दिन रहा, जब काफी संख्या में ग्राहक दुकान तक पहुंचे. एसी कूलर का दाम पूछा. कई लोगों ने खरीदारी भी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel