कुजू. उज्ज्वला फाउंडेशन का उद्देश्य सिर्फ महिलाओं को जोड़ना नहीं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. हर महिला अपने परिवार और समाज की ताकत हैं. हम उन्हें स्वरोजगार और प्रशिक्षण के माध्यम से मजबूत बनाने में लगे हैं. उक्त बातें फाउंडेशन अध्यक्ष जगेश्वर प्रजापति ने करमा उत्तरी पंचायत के बरमसिया दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में कही. उन्होंने बताया कि आज 42 महिलाएं फाउंडेशन से जुड़ गयी है. इससे यह लगता है कि ग्रामीण महिलाएं बदलाव और सशक्तीकरण की राह पर आगे बढ़ रही हैं. बैठक की अध्यक्षता जगेश्वर प्रजापति ने की. संचालन आशा देवी ने किया. इस अवसर पर शांति देवी, कौशल्या देवी, मनसरी देवी, जितनी देवी, तिनकी देवी, मंजू देवी, गीता देवी, चुरा देवी, सुनीता कुमारी, मालती देवी मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

