10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11 सदस्यीय समिति का चुनाव नौ जून को

श्री मारवाड़ी सत्यनारायण मंदिर एवं धर्मशाला संस्था के सत्र 2024-26 के 11 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का चुनाव होगा

रामगढ़. श्री मारवाड़ी सत्यनारायण मंदिर एवं धर्मशाला संस्था के सत्र 2024-26 के 11 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का चुनाव होगा. इसके लिये चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसकी जानकारी चार सदस्यीय चुनाव पदाधिकारी गोविन्द मेवाड़, श्याम सुन्दर परशुरामपुरिया, रमेश बौदिया व किशोर जाजू ने संयुक्त रूप से दी. बताया कि धर्मशाला के 11 सदस्यों की कमेटी के चयन के लिये चुनाव आगामी नौ जून (आवश्यकता होने पर )को होगा. इसमें 20 नामांकन पत्र निर्गत किया गया. जबकि 19 ने प्रपत्र जमा किया. नामांकन पत्रों की जांच किया गया. व चयनित प्रत्याशियों की अंतिम जारी किया गया है. चुनाव मैदान में 19 उम्मीदवार हैं. नौ जून रविवार को प्रातः नौ बजे से संध्या 5 बजे तक मतदान कराया जाएगा. मतगणना भी रविवार को ही होगा. चुनाव में संस्था के 1608 सदस्यों के मतदान से 11 सदस्यों का चयन किया जायेगा. इसमें सामान्य सदस्य 493 व आजीवन सदस्य 1115 हैं. इसमें महिला सदस्यों की संख्या 400 है. चुनाव मैदान में बिनोद कुमार (पंकज ), सुनील गोयल, उमेश राजगढ़िया, हरीश कुमार चौधरी, अरविन्द गोयल, संदीप कुमार अग्रवाल, महाबीर प्रसाद खंडेलवाल, प्रवीण कुमार अग्रवाल, विकास शाह, सावर मल अग्रवाल, श्याम सुन्दर शर्मा, बिमल बुधिया, नरेश कुमार अग्रवाल, प्रदीप कुमार शर्मा (पप्पू शर्मा), बजरंग लाल अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, मनोज बंसल, मुरारी लाल अग्रवाल, मनोज मित्तल मैदान में हैं. सभी अपने तरीके से चयन को लेकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel