फोटो फाइल 26आर-2: एदारे शरिया में ईद का नमाज का समय निर्धारित करते पदाधिकारी. बरकाकाना. एदार-ए-शरिया अंसाराबाद दुर्गी रामगढ़ में बुधवार को सदर रुस्तम अंसारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. संचालन सेक्रेटरी इम्तियाज आलम ने किया. बैठक में ईद-उल-फितर त्योहार अकीदत से मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में इलाके के मस्जिदों व ईदगाहों में पढ़ी जाने वाली ईद उल फितर की नमाज का समय निर्धारित किया गया. सदर रुस्तम अंसारी ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने में रोजे रखने वाले लोगों को ईद-उल-फितर का बेसब्री से इंतजार होता है. चांद दिखने के हिसाब से ईद मनाने का दिन तय होगा. इसके बाद सर्वसम्मति से क्षेत्र के इदगाहों व मस्जिदों में ईद-उल-फितर के नमाज का समय निर्धारित किया गया. जिसमें ईदगाह चैनगड़ा में सुबह 8:15 बजे, अंबवाटांड मस्जिद में 8:35 बजे, हेहल मस्जिद 8:20 बजे, घुटूवा मस्जिद 8:30 बजे, बरकाकाना ईदगाह 9:15 बजे, डुडगी ईदगाह 8:45 बजे, पीरी मस्जिद 9:00 बजे, केलुवापतरा मस्जिद 9:00 बजे, मसमोहना मस्जिद 8:00 बजे नमाज का वक्त मुकर्रर किया गया है. सबों से रस्म के मुताबिक आपसी भाईचारगी के साथ त्योहार मनाने की अपील की गयी. मौके पर इलाके के एदारे शरिया पदाधिकारी और अंजुमन के पदाधिकारियों ने भी शिरकत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

