31बीएचयू0009-लोगों से मिलते राजू यादव, 0010-लोगों से मिलतीं पूर्व विधायक. उरीमारी. सयाल व उरीमारी क्षेत्र में सोमवार को ईद का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया. उरीमारी, सयाल व सौंदा क्षेत्र में लोगों ने ईद की नमाज अदा की. नमाज के बाद लोगों ने अमन-चैन की दुआएं मांगी. लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. बच्चों में ईद को लेकर खासा उत्साह रहा. ईद को लेकर क्षेत्र में दिनभर चहल-पहल बनी रही. लोगों से मिलने-जुलने का दौर चलता रहा. लोगों ने एक-दूसरे के यहां जाकर विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ उठाया. इधर, पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने भी पहुंचकर लोगों से मुलाकात करते हुए उन्हें ईद की बधाई दी. अंबा ने कहा कि ईद हमें गिले-शिकवे भूलकर एकजुट होने का संदेश देता है. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव ने भी जगह-जगह पहुंचकर लोगों से मुलाकात करते हुए उन्हें ईद की मुबारकबाद दी. राजू यादव ने कहा कि ईद भाईचारगी का पर्व है. यह समाज को मजबूती देता है. मौके पर सीताराम किस्कू, महादेव बेसरा, कानू मरांडी, सतीश कुमार, गणेश राम, डॉ जीआर भगत, रंजीत करमाली, संजय यादव, मो फिरोज, मो असलम, मो शहजाद, मो सलामत, मो नूर, मो मुश्ताक, बुधन, राधेश्याम, पप्पू उपस्थित थे. त्योहार के मौके पर उरीमारी थाना प्रभारी रत्थु उरांव दल-बल के साथ मुस्तैद थे. उन्होंने लोगों को ईद की बधाई भी दी. पतरातू में मनायी गयी ईद की खुशियां पतरातू. पतरातू इलाके में लोगों ने सोमवार को ईद की खुशियां मनायी. क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों में लोगों ने ईद की नमाज अदा की. नमाज के बाद क्षेत्र की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी. लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. ईद को लेकर दिनभर चहल-पहल बनी रही. मिलने-जुलने का दौर चलता रहा. लोगों ने एक-दूसरे के यहां जाकर विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया. पतरातू क्षेत्र के मस्जिद कॉलोनी मदरसा पीटीपीएस, मस्जिद कॉलोनी पीटीपीएस मस्जिद, हफुआ मस्जिद, कुरबिज, रोचाप अंसारी मोहल्ला, रोचाप पठान टोला, जयनगर ऊपर टोला, जयनगर नीचे टोला, सांकुल, पतरातू, सोलिया, पलानी, उचरिंगा, मदीना मस्जिद तालाटांड़, खदीजतुल कुबरा तालाटांड़, मस्जिद-ए-आला हजरत तालाटांड़, जामा मस्जिद तालाटांड़ में लोगों ने ईद की नमाज अदा की. मिल्लत व मुहब्बत का पैगाम देता है ईद 31बीएचयू0002-नमाज अदा करते लोग. भुरकुंडा. भुरकुंडा कोयलांचल व आसपास के इलाकों में सोमवार को हर्षोल्लास से ईद मनायी गयी. क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों में लोगों ने निर्धारित समय पर ईद की नमाज अदा की. नमाज के बाद क्षेत्र की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी. लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. ईद को लेकर दिनभर एक-दूसरे के यहां जाकर मिलने-जुलने का सिलसिला चलता रहा. लोगों ने विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ उठाया. भुरकुंडा के जामा मस्जिद में इमाम तहसीन अशरफ मिसबाही ने नमाज पढ़ायी. अपनी तकरीर में इमाम ने सभी से नेक रास्ते पर चलने व गरीबों का ख्याल रखने की अपील की. ईद हमें सौहार्द, मिल्लत व मुहब्बत का पैगाम देता है. सभी ग़म व पुरानी रंजिश को भुला कर प्यार के साथ एक-दूसरे से मिलकर रहने की सीख हमें ईद से मिलती है. ईद को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह रहा. ईद के मौके पर उन्हें ईदी भी मिली. ईद को लेकर स्थानीय पुलिस मुस्तैद रही. सोशल मीडिया पर भी ईद का संदेश भेजकर लोग एक-दूसरे को बधाई देते रहे. मिल्लत व मुहब्बत का पैगाम देता है ईद 31बीएचयू0002-नमाज अदा करते लोग. भुरकुंडा. भुरकुंडा कोयलांचल व आसपास के इलाकों में सोमवार को हर्षोल्लास से ईद मनायी गयी. क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों में लोगों ने निर्धारित समय पर ईद की नमाज अदा की. नमाज के बाद क्षेत्र की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी. लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. ईद को लेकर दिनभर एक-दूसरे के यहां जाकर मिलने-जुलने का सिलसिला चलता रहा. लोगों ने विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ उठाया. भुरकुंडा के जामा मस्जिद में इमाम तहसीन अशरफ मिसबाही ने नमाज पढ़ायी. अपनी तकरीर में इमाम ने सभी से नेक रास्ते पर चलने व गरीबों का ख्याल रखने की अपील की. ईद हमें सौहार्द, मिल्लत व मुहब्बत का पैगाम देता है. सभी ग़म व पुरानी रंजिश को भुला कर प्यार के साथ एक-दूसरे से मिलकर रहने की सीख हमें ईद से मिलती है. ईद को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह रहा. ईद के मौके पर उन्हें ईदी भी मिली. ईद को लेकर स्थानीय पुलिस मुस्तैद रही. सोशल मीडिया पर भी ईद का संदेश भेजकर लोग एक-दूसरे को बधाई देते रहे. ..केदला कोयलांचल में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी ईद फोटो 31 केदला 01 ईद की नमाज शामिल नमाजी केदला. भाईचारगी व शांति का संदेश देता ईद सोमवार को केदला कोयलांचल में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. ईद के मौके पर तमाम घरों में मीठे पकवान बनाये गये. घरों में फातिहा कर सेवईयों का सेवन कर मस्जिदों का रूख किया. जहां पर ईद की नमाज अदा की गयी. इस अवसर पर एक दूसरे का गले मिलकर ईद की बधाई दी. वही इससे पूर्व अपने तकरीर में न्यू भेलगढ़ा के मदरसा रजाए मुस्तफा के पेशीइमाम मौलाना कारी मुस्ताक लतीफी ने अपने तकरीर में उपस्थित नमाजियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ईद एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद देने का दिन है. गले-शिकवों को किनारा कर भाईचारगी निभाने का ईद पर्व है. वही खिजुरिया के पेशी इमाम ने ईद नमाज से पहले अपने तकरीर में कहा कि अल्लाह-तआला रमजान महीने में अहले ईमान द्वारा किये गए नेक कामों व इबादत को कबूल फरमाये. उन्होंने नमाजियों से एक दूसरे में मोहब्बत व भाईचारगी पैदा करने की बात कही. बहरहाल इसके अलावे ईद की नमाज लईयो मस्जिद, दाउद नगर, न्यू बथानटांड़ मस्जिद, झारखण्ड 15 नंबर मदरसा, परेज मस्जिद, केदला नगर मदरसा, हाउसिंग नूरी मस्जिद में भी अदा की गयी. ..प्रेमनगर कॉलोनी में ईद मिलन समारोह का आयोजन फोटो 31 केदला 02 रूमाल व फूल भेंट करते समाजसेवी मंगल सिंह केदला. सीसीएल की प्रेमनगर स्थित मदरसा समीप ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिप सदस्य भोला तुरी, समाजसेवी मंगल सिंह, मुकेश ठाकुर सहित अन्य समुदाय के लोगों ने नमाजियों को रूमाल, फूल सहित सेवईयां भेट किया. मौके पर नमाजियों से गले मिलते हुए को ईद की शुभकामनाएं देेते हुए कहा कि यह त्योहार आपसी भाईचारगी व एकता को संदेश देता है. इससे देश की एकता को काफी बल मिलता है. इस अवसर पर इम्तियाज अंसारी, मो. रूस्तम, मंजूर आलम, रिजवान अंसारी, जमील अख्तर सहित दर्जनों नमाजी शामिल थे. ..कुजू कोयलांचल में धूमधाम से मनायी गयी ईद एक दूसरे से गले मिलकर दिया ईद की बधाई फोटो फाइल संख्या 31 कुजू: एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई देते कुजू. कुजू कोयलांचल व आस-पास के क्षेत्रों में सोमवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों का त्योहार ईद-उल-फितर धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान क्षेत्र मुस्लिम धर्मावलंबियों ने निर्धारित समय पर नमाज अदा की इसके बाद एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी. बाद में सेवई लच्छा का लुफ्त उठायें. इधर फोर, व्हाटसअप से भी लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी. क्षेत्र के कुजू जामा मस्जिद, आजाद बस्ती, कुजू कोलियरी, तोपा, पिंडरा , डुमरबेड़ा, आरा-सरूबेड़ा,करमा,दिगवार, सांडी, बोंगाबार आदि क्षेत्र में मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद मनाया गया. ..ईद-उल-फितर की नमाज सभी मस्जिद व ईदगाह में पढ़ी गयी फोटो फाइल 31आर-1-ईद की नमाज के लिये नये लिबास में पहुंचे बच्चे, फोटो फाइल 31आर-2-.गले मिलकर ईद की बधाई देते लोग. देश में अमन, शांति व तरक्की के लिये दुआयें मांगी गई रामगढ़. ईद-उल-फितर की नमाज सोमवार को सभी मस्जिदों व ईदगाह में पढ़ी गई. ईद-उल-फितर की नमाज शहर के जामा मस्जिद गोलपार में मौलाना सज्जाद, एकरा मस्जिद कर्बला मौलाना सद्दाम हुसैन, इब्राहिम मस्जिद रामगढ़ बस स्टैंड मौलाना शमसाद, ईदगाह नईसराय में मौलाना मजीद आलम, नईसराय के अकसा मस्जिद में मौलाना लुकमान, दुसाध मुहल्ला कादरी मस्जिद में मौलाना कलीमुद्दीन रिजवी, जामा मस्जिद सौदागर मुहल्ला मुफ्ती मो अजहर कासमी सहित अन्य मस्जिद व ईदगाह में नमाज अदा की गयी. इसके साथ ही एक दूसरे को ईद की बधाई दी गई. मस्जिदों व ईदगाह में लोग सुबह ईद की नमाज अदा करने के लिये पहुंचे. नये लिबास में इत्र लगाकर आंखों में सुरमा, सर पर टोपी लगाये सभी मस्जिदों में नमाज के लिये पहुंचे. सुबह में ईद की नमाज पढ़ने के बाद लोग एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. मौलाना कलीमुद्दीन रिजवी ने कहा कि मस्जिदों में नमाज के बाद देश में अमन, शांति व तरक्की के लिये दुआ मांगी गयी. एक दूसरे के साथ भाईचारिगी के साथ रहें. गरीबों और लाचारों की मदद अधिक से अधिक करें. कहा कि ईद-उल-फितर को मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है. जो इसकी खास मिठाईयों जैसे शीर, खुरमा व सेवइयों के कारण है. भारत में ईद का उत्सव हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है. ईद सिर्फ एक धार्मिक त्योहार नही, बल्कि एक सांस्कृतिक उत्सव है. जो दुनिया भर में अलग-अलग रंगों में नजर आता है. मुफ्ती अजहर कासमी ने कहा कि ईद खुशी का दिन है. मुसलमान भाई एक महीने भुख व प्यास को बर्दाश्त करते हैं. ईद का पैगाम यह है कि जिस तरह से हम खुशी मनाते हैं. उसी तरह से गरीब भाई को भी इसमें शामिल करना है. इसमें देश में अमन, शांति बनी रहे इसकी दुआ की गई. ..एक-दूसरे से गले मिलकर दी गयी ईद की बधाई 31बीएचयू0003-चिकोर ईदगाह में नमाज अदा करते लोग. भदानीनगर. भदानीनगर क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों में सोमवार को ईद की नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद लोगों ने क्षेत्र की खुशहाली व तरक्की की दुआएं की. लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. दिनभर एक-दूसरे के यहां जाकर पहुंचकर मिलने-जुलने का दौर चलता रहा. लोगों ने विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ उठाया. चिकोर ईदगाह में हाफिज एजाज अहमद ने नमाज पढ़ायी. मौके पर सदर मो जिलानी, मुस्लिम अंसारी, आलम, आजाद, कलाम, यूनुस राय, छोटू खान, जावेद, हाजिम, मो यासीन, हाजी याकूब, कयूम, सलीम, जमील अख्तर, कलाम, सरफराज, सुब्हान, रियाज, शहादत, मुजफ्फर, मुदस्सर, वाहिद, दानिश, अशफाक रजा उपस्थित थे. इधर, ईद को लेकर भदानीनगर ओपी प्रभारी ब्रह्मव्रत कुमार, जिप उपाध्यक्ष रीता देवी, मनोज राम, अशोक कुमार चौहान, आजाद अंसारी, जिलानी अंसारी, सलीम अंसारी, मुबारक अंसारी, नईस आलम, रईस आलम, मुखिया सविता तुरी, शंकर तुरी आलम, बलदेव राम, शहजादा तालीम, युनुस राय, रुस्तम अंसारी ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

