भदानीनगर. भदानीनगर क्षेत्र के चिकोर दोमुहान के समीप गुरुवार को सड़क हादसे में सुद्दी गांव निवासी काशी प्रजापति (35) की मौत हो गयी. काशी की पुत्री संजु कुमारी, पूनम कुमारी व भतीजी रिंकी कुमार गंभीर रूप से हो गयीं. सभी एक ही बाइक से स्थानीय ज्ञान ज्योति केंद्र स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे. इसी दौरान, असंतुलित होकर बाइक पेड़ से टकरा गयी. सभी को लोगों ने भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में काशी को मृत घोषित कर दिया गया. सभी घायल बच्चियों को रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. समाचार भेजे जाने तक शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं भेजा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

