फोटो : 21 घाटो 1 यूनियन चुनाव में जीत हासिल किये मोहन महतो ग्रुप के प्रत्याशी
डॉ. योगेंद्र कुमार सिंह सचिव निर्वाचित
वहीं सचिव पद के लिए मोहन महतो टीम के प्रत्याशी डॉ. योगेंद्र कुमार सिंह , महेश प्रसाद टीम के सचिव पद के प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार सिंह को 995 मतों के रिकॉर्ड अंतर से पराजित कर पहली बार सचिव निर्वाचित हुए हैं .डॉ .योगेंद्र सिंह को 1515 मत व धर्मेंद्र कुमार सिंह को 520 मत मिले .वहीं तीसरा मोर्चा के सचिव पद के प्रत्याशी सुरेंद्र विश्वकर्मा को 53 मत , स्वतंत्र उम्मीदवार राजेंद्र प्रसाद को 31मत तथा संजय कुमार सिंह को 22 मत मिले . इस पद के 25 मत रद्द पाये गये .दीपक कुमार गंझू बने कोषाध्यक्ष
उपाध्यक्ष
वहीं चारो उपाध्यक्ष पद मोहन महतो ग्रुप के झोली में गया .इनके प्रत्याशी राहुल कुमार 1400 मत,सहदेव किस्कू 1396 मत , सपन कुमार सेन 1391 मत ,सोनू आनंद 1359 मत हासिल कर विजयी हुए .वहीं इस चुनाव में हारे महेश प्रसाद ग्रुप के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी नवीन कुमार सोनी को 476 मत ,बबन सिंह को 534 मत,हीरालाल राम को 472 मत ,व विजय किस्कू को 490 मतों से संतोष करना पड़ा .तीसरा मोर्चा के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी उमेश प्रसाद यादव को 89 मत, नागेश्वर महतो को 80 मत,ललित कुमार को 88 मत ,सुधीर बानरा को 63 मत मिले ,53 मत रद्द हुये .सहायक सचिव:
सहायक सचिव पद पर मोहन महतो ग्रुप के प्रत्याशी विशाल राणा 1353 मत ,राम दयाल यादव 1331 मत ,व इरशाद आलम 1262 मत हासिल कर विजयी हुए .जबकि इस चुनाव में हारे महेश प्रसाद ग्रुप के प्रत्याशी मुन्ना विश्वकर्मा को 535 मत ,मोहम्मद हकीम को 447 मत ,सुबोध कुमार मिश्रा को 518 मत मिले ,तीसरा मोर्चा के प्रत्याशी खीरू राम को 67 मत ,नंद किशोर प्रसाद को 116 मत,पंकज झा को 134 मत मिले इसमें 96 मत रद्द पाये गये .रूझाान आते ही पटाखे फूटने लगे
वेस्ट बोकारो यूनियन चुनाव में टाटा स्टील के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए तीन साल के लिए अपना नेता चुना है . चुनाव संपन्न होने के एक घंटा बाद से मतगणना चालू हुआ . ज्योंही चुनाव पर पहला रूझान छन कर बाहर आया मोहन महतो डॉ योगेंद्र सिंह ग्रुप के समर्थक पटाखे फोड़ने लगे .मतदान केंद्र के बाहर रात भर जमा रह सैकड़ों समर्थक अपने ग्रुप के सभी प्रत्याशियों के भारी मतों के अंतर से जीत की सूचना पाकर जश्न मनाते रहे .वहीं इस चुनाव में हारे महेश प्रसाद ग्रुप सहित अन्य सभी प्रत्याशियों के समर्थकों के खेमे में उदासी देखी गई ,जो पहला राउंड के निर्णायक रूझान के बाद ही मैदान छोड़ कर चले गये .चुनाव पदाधिकारी ने दिया निर्वाचन प्रमाण पत्र
चुनाव के बाद मतगणना का कार्य लगातार देर रात तक चलता रहा . करीब तीन बजे सभी पदों के परिणाम आ गये . इसके बाद चुनाव पदाधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी,हरेंद्र कुमार सिंह व शिवनंदन चौहान ने सभी विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाओं के साथ निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

