फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने दुकान व लॉकर के विभिन्न हिस्सों की जांच की. जांच-पड़ताल के लिए कुछ घंटे तक पुलिस ने दुकान को रखा सील. भुरकुंडा. भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सौंदा डी लेनिन चौक के समीप स्थित दो ज्वेलरी शॉप राजरत्न व देवरत्न से गुरुवार की रात चोरों ने 50 हजार रुपये नकद के अलावा 17.5 लाख रुपये मूल्य के गहने की चाेरी कर ली. चोरों ने जैक लगा कर दुकान का शटर क्षतिग्रस्त कर अंदर प्रवेश किया. इसके बाद, दुकान के अंदर रखे लॉकर को तोड़ कर गहने की चोरी कर ली. देवरत्न शॉप से 15 लाख के गहने व 35 हजार नकद, राजरत्न शॉप से 15 हजार रुपये नकद व लगभग 2.5 लाख के गहने की चोरी हुई है. देवरत्न के संचालक रतनलाल प्रसाद व राजरत्न के संचालक मनोज स्वर्णकार पिता-पुत्र हैं. दोनों की दुकान एक-दूसरे से 15-20 मीटर की दूरी पर है. दोनों में से किसी भी दुकान में सीसीटीवी नहीं लगा था. चोरी की जानकारी शुक्रवार सुबह संचालक को आसपास के लोगों ने दी. सूचना पर पहुंची भुरकुंडा पुलिस ने जांच-पड़ताल की. फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया. एक्सपर्ट ने दुकान व लॉकर के विभिन्न हिस्सों की जांच करते हुए फिंगरप्रिंट ली. जांच-पड़ताल के लिए कुछ घंटे तक पुलिस ने दुकान को सील रखा. घटना की जानकारी होने पर विधायक रोशनलाल चौधरी भी पहुंचे. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की. इधर, दुकान संचालक रतनलाल प्रसाद ने भुरकुंडा थाना में मामला दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

