रजरप्पा. सीसीएल रजरप्पा प्रबंधन ने दामोदर नद के दूसरे छोर ब्लॉक टू अंतर्गत धवैया में अवैध कोयला खनन स्थल पर डोजरिंग की. महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद के नेतृत्व में सीसीएल के अधिकारियों व महुआटांड़ पुलिस ने कई अवैध खदान के मुहानों को जेसीबी मशीन के माध्यम से बंद कराया. यहां से लगभग 30 टन अवैध कोयला को जब्त किया गया. इस अभियान में महुआटांड़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा सदलबल मौजूद थे. महाप्रबंधक श्री प्रसाद ने कहा कि सीसीएल अपने भू क्षेत्र में किसी प्रकार की अवैध खनन गतिविधियों को रोकने के लिए संकल्पित है. उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से भी ऐसे अवैध कार्यों में संलिप्त नहीं होने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अवैध खनन न केवल गैरकानूनी है, बल्कि उनके जीवन के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न कर सकता है. गौरतलब हो कि महाप्रबंधक ने पिछले दिन महुआटांड़ थाना प्रभारी को पत्र लिख कर अवैध खनन में रोकथाम अभियान में सहयोग करने की अपील की थी. इसके बाद इस कार्रवाई से कोयला तस्करों में हड़कंप है. अभियान में परियोजना पदाधिकारी (रजरप्पा वाशरी) उमेश कुमार, स्टाफ अधिकारी (योजना परियोजना) पीके रामदास, स्टाफ अधिकारी (सिविल) विमल कुमार आजाद, क्षेत्रीय विक्रय अधिकारी बैद्यनाथ, पर्यावरण अधिकारी विवेक द्विवेदी व क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी आशीष झा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है