फोटो फाइल: 24आर-5- बैठक में उपस्थित सदस्य व नये पदाधिकारी. रामगढ़. झारखंड राज्य अनुसूचित जाति जनजाति अधिकार मोर्चा ने रामगढ़ जिला कमेटी की बैठक आंबेडकर पार्क थाना चौक में हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष भोला प्रसाद चौधरी ने की. बैठक में सर्वसम्मति से रामगढ़ जिला कमेटी का विस्तार किया गया. नये पदाधिकारी रामगढ़ जिला प्रभारी से जुगेश नायक, जिला कार्यकारी अध्यक्ष से विजय नायक, जिला उपाध्यक्ष से संतु पासवान एवं रवि पासवान, जिला सचिव से प्रकाश पासवान, जिला प्रवक्ता से सागर नायक, रामगढ़ जिला युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष से सौरभ कुमार चुने गये. प्रदेश उपाध्यक्ष भोला प्रसाद चौधरी ने कहा कि झारखंड में अनुसूचित जाति समुदाय का पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है. उन्होंने सरकार से 18 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग की. केंद्रीय अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि झारखंड में अनुसूचित जाति आयोग अभी तक नहीं बना है. उन्होंने जल्द गठन की मांग की. प्रो माधो राम ने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के मामलों में दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी हो व सभी जिलों में फास्ट ट्रैक कोर्ट बने. बैठक में संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष राजेश राम, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर माधो राम, केंद्रीय कार्य समिति सदस्य संजीत राम पासवान, गिरिडीह जिला प्रभारी दीपक कुमार पासवान व रामगढ़ जिला अध्यक्ष मनोज राम मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

