9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धार्मिक आयोजन से क्षेत्र मेंआती है सुख-समृद्धि : रोशनलाल

धार्मिक आयोजन से क्षेत्र मेंआती है सुख-समृद्धि : रोशनलाल

फिल्मी गानों पर हरे रामा हरे कृष्णा पर झूमे श्रोता, अष्टयाम में विधायक भी हुए शामिल. भुरकुंडा. भुरकुंडा बाजार स्थित खोपड़िया बाबा धर्मशाला में बुधवार की रात फिल्मी गानों की धुन पर हुए अखंड हरिनाम संकीर्तन पर रातभर श्रोता झूमते रहे. अष्टयाम के लिए यहां यूपी के बलिया से कुमार अर्जुन को बुलाया गया था. कुमार अर्जुन ने यहां आते ही हरे रामा हरे कृष्णा गाने के अपने अनूठे अंदाज से समा बांध दिया. उनकी प्रस्तुति इतनी शानदार रही कि श्रोता रात भर डटे रहे और झूमते रहे. इससे पूर्व, आयोजन समिति ने कुमार अर्जुन को सम्मानित किया. मकर संक्रांति के मौके पर शुरू हुआ अष्टयाम गुरुवार को संपन्न हुआ. इसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ. इस अवसर पर विधायक रोशनलाल चौधरी भी पहुंचे. हनुमान मंदिर में मत्था टेका. उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र में सुख-समृद्धि आती है. सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी लोगों को आगे रहने की जरूरत है. समाजसेवी निशि पांडेय को भी आयोजन समिति ने सम्मानित किया. निशि पांडेय ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में नयी ऊर्जा का संचार होता है. बलिया के कुमार अर्जुन ने जिस अंदाज में अपनी प्रस्तुति दी है, उनकी वाणी में माता सरस्वती का वास है. मौके पर बरका-सयाल जीएम अजय सिंह, उप प्रमुख बबीता पांडेय, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, पूर्व उप प्रमुख रमाशंकर पांडेय, शशिभूषण सिंह, श्रीकांत गुप्ता, विनय सिंह, संतोष अग्रवाल उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष पप्पू सिंह, सचिव बाबूलाल नायक, प्रदीप मांझी, विनय मिश्रा, ब्यास पांडेय, अजय पासवान, योगेश दांगी, अभिषेक मिश्रा, राजेंद्र सिंह, सुनील यादव, ओम गुप्ता, पंकज खरवार, रवि गोस्वामी, बिल्लू अग्रवाल, दिनेश कुमार, पप्पू यादव, अशोक ठाकुर, रितु गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, राजकिशोर पांडेय, पंकज कुमार, सुधीर वर्मा, संतोष मिश्रा, ज्योति बाला का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel