फोटो फाइल : 24 चितरपुर बी – उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी चितरपुर. चितरपुर में आयोजित तीन दिवसीय स्पार्क – 2025 प्रतियोगिता में स्वामी श्रद्धानंद डीएवी स्कूल के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. कक्षा छह की नैंसी कुमारी ने ऊंची कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय के लिए मेडल की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने कबड्डी में मजबूत खेल दिखाते हुए अपनी टीम को दूसरा स्थान दिलाया. नैंसी ने 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल कर सबको प्रभावित किया. कक्षा नौ की अनिशा पटेल ने लंबी कूद अंडर – 14 में तृतीय स्थान प्राप्त किया. स्नेहा अग्रवाल ने अंग्रेजी लेखन में तीसरा स्थान तथा नवनीत कांत ने 200 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान अर्जित किया. लकी वर्मा ने अपनी मधुर आवाज से निर्णायकों को प्रभावित कर गायन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वहीं विमल और आयुष ने विज्ञान प्रदर्शनी में बेहतरीन प्रोजेक्ट बनाकर प्रथम श्रेणी में जगह बनायी. श्रेया कुमारी, ईशा भारती, शैली वर्मा, जिज्ञासा कुमारी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. विद्यालय के निदेशक सुधीर कुमार सोनी और प्राचार्य केपी सिंह ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि छात्रों में अपार प्रतिभा है और उनका प्रदर्शन पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है. इस अवसर पर शिक्षक सत्येंद्र राय, अभिषेक कुमार सिंह, परवेज़ अंसारी, पप्पू कुमार महतो, दीपक पांडे, प्रिंस कुमार, राकेश कुमार, दीपक राणा, तौहिद अंसारी, आयुष कुमार, रीना देवी, उषा किरण, रक्षा शर्मा, अंजू रानी, संगीता देवी सहित कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

