कैंट प्रधान डाकघर रामगढ़. कैंट प्रधान डाकघर, रामगढ़ में गुरुवार को डाक विभाग ने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेल सेवा का समय बढ़ा दिया है. अब सुबह नौ बजे से लेकर रात आठ बजे तक लोग स्पीड पोस्ट, स्पीड पार्सल, साधारण डाक पत्र सहित अन्य डाक सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार अग्रवाल व पोस्टमास्टर मनोज कुमार ने मेल सेवा एक्सटेंशन काउंटर की शुरुआत की. सहायक डाक अधीक्षक अग्रवाल ने कहा कि जिले के लोगों की बढ़ती मांग को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. कार्यक्रम में सहायक पोस्टमास्टर रविशंकर राय, नरेंद्र सिंह, रामखेलावन चौधरी, प्रशांत कुमार सिंह, सुशील कुमार साह, विकास कुमार राय, चंदन कुमार महतो, संतोष कुमार, रणजीत रजवार, पंकज कुमार, त्रिदेव प्रियदर्शी, दीपक कुमार, अंकित कुमार, शमीम अंसारी, रोशन कुमार, जयवंत भोक्ता, चंद्रशेखर कुमार, अरुण कुमार साहू, बबन कुमार राय, पन्नालाल, राजेंद्र सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

