21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परामर्श समिति ने बड़कीपोना में दो जोड़ी ट्रेन ठहराव करने की मांग की

मुरी-बरकाकाना रेलखंड के बड़कीपोना रेलवे स्टेशन में सोमवार को रेलवे अधिकारियों एवं रेलवे स्टेशन परामर्श समिति की बैठक हुई.

फोटो फाइल : 21 चितरपुर जे – रेलवे अधिकारियों से वार्ता कर ज्ञापन सौंपते रेलवे स्टेशन परामर्श समिति के सदस्य चितरपुर. मुरी-बरकाकाना रेलखंड के बड़कीपोना रेलवे स्टेशन में सोमवार को रेलवे अधिकारियों एवं रेलवे स्टेशन परामर्श समिति की बैठक हुई. जिसमें मुख्य रूप से बड़कीपोना के रेलवे अधीक्षक अरुण कुमार सिंह व मुरी के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक सुखदेव रक्षित शामिल हुए. बैठक के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही स्टेशन परामर्श समिति सदस्य ऋषिकेश सिंह, गणेश प्रसाद व अर्जुन कुमार वर्मा द्वारा कई प्रस्ताव रखा गया. कहा गया कि बड़कीपोना स्टेशन में सिर्फ दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों की ठहराव है. यहां दो जोड़ी ट्रेन संख्या 18309 / 18310 और 18101/18102 ट्रेन का ठहराव करने की मांग की गयी. जिससे आस-पास क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिल सके. साथ ही स्टेशन प्रवेश द्वार पर एक बड़ा सा स्टेशन नाम बोर्ड लगाने, तोरण द्वार का निर्माण करने, गोला के ओर एक आरओबी/ एफओबी के व्यवस्था करने, स्टेशन पर प्रतीक्षालय हॉल का निर्माण करने की मांग की गयी. जिसमें यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हो. साथ ही बड़कीपोना के प्लेटफार्म नंबर दो पर चहारदीवारी का निर्माण करने, पौधा लगाने, प्लेटफार्म संख्या एक एवं दो पर यात्री शेड निर्माण करने सहित कई मांग की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel