19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन

टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह 14-20 अप्रैल 2024 तक बड़े उत्साह के साथ मनाया गया.

फोटो : 22 घाटो 2 राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह के समापन कार्यक्रम में शामिल कर्मचारी

घाटोटांड़ : टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह 14-20 अप्रैल 2024 तक बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य अग्नि सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना व आग की रोकथाम के लिए प्रभावी उपायों को बढ़ावा देना था. पूरे सप्ताह अग्नि सुरक्षा के लिए आवश्यक ज्ञान व कौशल से लैस करने के लिए विभिन्न गतिविधियों और प्रशिक्षण सत्र आयोजित किये गये. इनमें होली क्रॉस स्कूल, टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, डॉ बीआर अंबेडकर हाई स्कूल घाटोटांड़ में अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण, फायर मॉक ड्रिल सहित वेस्ट बोकारो डिवीजन के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कंपनी के कर्मचारियों सहित ठेका मजदूरों के बीच अग्निशामक यंत्रों के प्रभावी उपयोग के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया. स्कूलों में अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण व जागरूकता सत्र के माध्यम से स्थानीय समुदाय तक इसकी जानकारी दी गयी. सप्ताह का समापन सीबी कॉम्प्लेक्स व क्यूएलसी चैनपुर में ठेकेदार कर्मचारियों व श्रमिकों के बीच अग्निशामक यंत्रों के प्रभावी उपयोग के लिए ऑन-साइट व्यावहारिक प्रशिक्षण के साथ हुआ.अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान डिवीजन के विभिन्न विभागों, सहित ट्रेनिंग सेंटर में मॉक ड्रिल व अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस पूरे सप्ताह चले कार्यक्रम में करीब 1400 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत 15 अप्रैल 2024 को महाप्रबंधक कार्यालय परिसर से डिवीजन के महाप्रबंधक अनुराग दीक्षित द्वारा यूनियन पदाधिकारियों व कंपनी के वरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में सुरक्षा ध्वज फहरा कर किया गया था .इस वर्ष के राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह 2024 का विषय “इनश्योर फायर सेफ़्टी टु कंट्रीब्यूट टूवर्ड्स नेशन बिल्डिंग ” था.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel