श्री अग्रसेन स्कूल में कोडिंग प्रतियोगिता का आयोजन भुरकुंडा. श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में कंप्यूटर कोडिंग की फाइनल प्रतियोगिता हुई. इसमें सफल प्रतिभागियों के बीच 30-30 मिनट का फाइनल मुकाबला हुआ. इसमें 27 प्रतिभागी विजेता बने. पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल, रामगढ़ के प्राचार्य हरजाप सिंह, स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया, प्राचार्य विवेक प्रधान, मुख्तार सिंह ने किया. विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया. मुख्य अतिथि हरजाप सिंह ने कहा कि आज के दौर में कंप्यूटर साक्षरता का पैमाना है. इसका ज्ञान किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने में सहायक होता है. कंप्यूटर कोडिंग से थिंकिंग पावर बढ़ता है. स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि आज के बच्चे डिजिटल युग में बड़े हो रहे हैं. कोडिंग एक ऐसा कौशल है, जिसका उपयोग हर दिन किसी न किसी रूप में हो रहा है. कुसुम कुमारी ने कोडिंग से संबंधित जानकारी दी. संचालन अंकित विश्वकर्मा ने किया. पुरस्कृत होने वालों में अनुराग बेदिया, रानवी मौर्य, अलीना अंबरीन, फरहीन अफसरा, सौरभ सिंह, वैभव कुमार, प्रियांशु कुमारी, अभिजीत राज कुशवाहा, आंचल कुमारी, अंकित कुमार, निकेत कुमार उपाध्याय, संजना कुमारी, सरस्वती कुमारी, कोमल कुमारी, वाणी कुमारी, सुजल सोरेन, तेजस झा, हिमांशु कुमार, गौरव सिंह, निधि कश्यप, सना राज शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है