:::एक टन अल्युमिनियम व ट्रैक्टर जब्त, जब्त सामान की कीमत तीन लाख है भुरकुंडा. बासल थाना पुलिस ने रसदा गांव के कोयरी टोला में शुक्रवार को छापामारी कर ट्रैक्टर पर लदा करीब एक टन अल्युमिनियम जब्त किया. अल्युमिनियम को पीवीयूएनएल पतरातू यार्ड से गायब कर यहां स्टॉक किया गया था. इसे बाहर भेजने की तैयारी थी. इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापामारी करते हुए ट्रैक्टर व माल जब्त कर लिया. छापामारी में पुलिस ने स्थानीय अशोक कुमार साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. छापामारी के दौरान अशोक का पुत्र पीटर साव फरार हो गया. जब्त सामान की कीमत लगभग तीन लाख रुपये बतायी जा रही है. थाना प्रभारी कैलाश कुमार ने बताया कि एसपी से मिली गुप्त सूचना पर छापामारी की गयी थी. फरार पीटर को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. बताया कि कंपनी से सामान चुराकर यहां किराये के घर में स्टॉक करने के बाद उसे बाहर बेच दिया जाता था. गिरफ्तार अशोक ने कई और लोगों का नाम बताया है. उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. मालूम हो कि कंपनी के यार्ड से अक्सर बड़े पैमाने पर लोहा, अल्युमिनियम व अन्य सामान की चोरी होती रहती है. पूर्व में पतरातू पुलिस ऐसे कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

