ललन हांसदा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच केदला. युवा संघर्ष क्लब झरना बस्ती द्वारा तीन दिवसीय स्व ललन हांसदा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुरुवार की देर शाम संपन्न हुआ. खेल समारोह के मुख्य अतिथि झामुमो के जिला संयोजक मंडली प्रमुख बिनोद किस्कू व विशिष्ट अतिथि टीएसफ के यूनिट हेड आदित्य कुमार, डॉ आकाश दीप, मुखिया पूजा कुमारी, झामुमो के जिला उपाध्यक्ष विजय किस्कू, फूलचंद, मंतोष सिंह, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष नरेश हांसदा, विश्राम मांझी, सकल देव करमाली थे. फाइनल मैच एफसी क्लब कसियाडीह चरही व केदला इलेवन की टीम के बीच खेला गया. फाइनल मैच एफसी क्लब कसियाडीह चरही की टीम ने 1-0 गोल कर खिताब अपने नाम कर लिया. विजेता टीम को 31 हजार नकद, एक बड़ा कप व जर्सी सेट, उपविजेता टीम को 21 हजार नकद, एक छोटा कप व जर्सी देकर सम्मानित किया गया. तीसरे स्थान पर एफसी मुंडा ब्रदर्स महुआधौरा की टीम को 7500 नकद, एक कप दिया गया. मैन आफ द सीरीज खिलाड़ी को तीन हजार नकद व मैन आफ द मैच के खिलाड़ी को एक हजार प्रदान किया गया. मुख्य अतिथि विनोद किस्कू ने कहा कि स्व ललन हांसदा खेल के प्रति काफी रुचि रखते थे. ललन की सपनों को पूरा करने का काम किया जायेगा. मौके पर डिओलाल हांसदा, रामकुमार मांझी, विजय कुमार, भोला मुर्मू, अनिल हांसदा, मुकेश हांसदा, संजय टुडू, राजेंद्र व रोहित कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

