रजरप्पा. डीएवी पब्लिक स्कूल ग्राउंड में आयोजित दो दिवसीय जिला जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो गया. मुख्य अतिथि आजसू नेता पीयूष चौधरी व विशिष्ट अतिथि एपेक्स पब्लिक स्कूल के निदेशक भगीरथ कुमार थे. प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने विभिन्न इवेंट्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को शील्ड, मेडल्स व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. एसोसिएशन के अध्यक्ष सीडी सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता में बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले अंडर 14 व 16 बालक एवं बालिका वर्ग के चयनित खिलाड़ियों को तिरुपति में अगले माह होने वाले नेशनल जूनियर एथलेटिक्स मीट में खेलने का मौका मिलेगा. मौके पर शैलेश शर्मा, मो कमरुद्दीन, धर्मनाथ महतो, चंद्रशेखर करमाली, जय विजय कुमार, कंचन दास, सुमित कुमार, सोनू कुमार, सुनील कुमार, आयशा कुमारी, भारती बेदिया, नवीन कुमार, कवि मुंडा, आनंद तिग्गा, सुषमा कुमारी, श्रीतन वर्मा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है