10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धूमधाम से मनाया गया श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव, सजा विशेष दीवान

रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में साहब श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाशोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया.

वाहो वाहो गोविंद सिंह आपे गुर चेला इन्हीं की कृपा से सजे हम हैं

रामगढ़. रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में साहब श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाशोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के तत्वावधान में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें दिनभर दीवान व कीर्तन दरबार चला. कार्यक्रम में पटियाला वाले भाई बलजीत सिंह की शुरुआत सुबह के दीवान से की. प्रातः 7.45 बजे श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति हुयी. सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक कीर्तन दरबार सजाया गया. जिसमें रागी जत्थों की ओर से गुरु महिमा का गुणगान किया गया. पश्चात रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में दोपहर 2.45 बजे कार्यक्रम की समाप्ति हुई. जिसके उपरांत संगत के लिए गुरु का लंगर अटूट चला. बता दें कि साहब श्री गोविंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव को लेकर पिछले छह दिनों से प्रभात फेरी निकाली गयी. सुबह से ही गुरुद्वारा साहिब में वाहो वाहो गोविंद सिंह आपे गुर चेला इन्हीं की कृपा से सजे हम हैं, जैसे शब्दों से संगत निहाल हो रहे थे. शाम 6.15 बजे से रात 10 बजे तक रात्रि दीवान में कीर्तन दरबार सजा. कार्यक्रम में भाई बलजीत सिंह, भाई सरबजीत सिंह (हजूरी रागी) व हेड ग्रंथी भाई विवेक सिंह विशेष रूप से संगत को निहाल किया. कार्यक्रम में गुरुद्वारा के प्रधान परमदीप सिंह कालरा, मीत प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, हैप्पी छाबड़ा हरजीत सिंह, रघुवीर सिंह छाबड़ा, तेजेंद्र सिंह सोनी, बबलू छाबड़ा, गुरदीप सिंह सैनी, मंजीत सिंह गांधी, मनपाल सिंह सोनी, रौनक छाबड़ा, गुरजीत सिंह सलूजा, इकबाल सिंह छाबड़ा, तेजिंदर पाल सिंह सलूजा, जगजीत सिंह जग्गी, परमजीत सिंह सैनी, जगजीत सिंह सोनी, बन्नी गांधी, जोगिंदर सिंह जग्गी, करम जीत सिंह जग्गी, इंदरजीत सिंह कोहली, पलविंदर सिंह बल, कुलविंदर सिंह लांबा, अमन सिंह, गुरजोत सिंह सैनी, परमजीत कौर, जसमीत कौर सोनी, रोमी छाबड़ा, सीमा कोहली मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel