9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..वार्ड नंबर 29 के स्वास्थ्य केंद्र बांधी जाती है भैंसे

नगर परिषद रामगढ़ में 32 वार्ड हैं. सभी वार्डों में समस्याएं हैं. इसी क्रम में वार्ड-29 का भी रिपोर्ट तैयार किया गया

फोटो फाइल 2आर-5: वार्ड पार्षद जयंती. फोटो फाइल 2आर-6: बेकार पड़ा पानी टंकी. फोटो फाइल 2आर-7: विक्की रविदास, फाेटो फाइल 2आर-8: मनराज करमाली, फोटो फाइल 2आर-9: संजू देवी, फोटो फाइल 2आर-10: स्वास्थ्य केंद्र में बांधी गयी भैंसे. 1 पानी टंकी है लेकिन पानी का पता नही. राजीव कुमार रामगढ़. नगर परिषद रामगढ़ में 32 वार्ड हैं. सभी वार्डों में समस्याएं हैं. इसी क्रम में वार्ड-29 का भी रिपोर्ट तैयार किया गया. वार्ड-29 में बहुत सारे विकास के काम हुए हैं. पर समस्याओं की भी कमी नहीं है. यह वार्ड एनएच 23 के किनारे से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक है. कोठार जेल मोड़, समाहरणालय मोड़, रविदास मोहल्ला, मान टोला, लहरबारी आदि क्षेत्र इस वार्ड में आता है. इस वार्ड में पेयजल आपूर्ति के लिए पानी टंकी तो बनी है, पर् पहले ही ट्रायल में वह फेल हो चुका है. इस टंकी में पानी चूने के कारण इस वार्ड के लोगों का पेयजल आपूर्ति का सपना पूरा नहीं हो सका. इस वार्ड में हेल्थ सेंटर है, पर यहां लोगों का इलाज नहीं होता है. इस हेल्थ सेंटर में भैंस व बकरियां बांधी जाती हैं. इस वार्ड में बनी नालियां की समय से साफ-सफाई नहीं होती है. इस वार्ड की साफ-सफाई के लिये चार सफाई कर्मी व एक जमादार नियुक्त किये गये हैं. नियुक्त जमादार दो वार्ड की साफ-सफाई का काम देखता है. इस वार्ड के मड़ई टोला में नव प्राथमिक विद्यालय है, जहां पांचवीं तक की बच्चों को पढ़ाया जाता है. जो मात्र एक पारा शिक्षक के भरोसे चल रहा है. इस विद्यालय में एक ही शिक्षक के होने के कारण एक ही रूम में सभी कक्षाओं का संचालन किया जाता है. इससे शिक्षा के स्तर को समझा जा सकता है. इस वार्ड में लगभग 27सौ मतदाता है. इसमें ओबीसी व एससी मतदाता है. इसमें ओबीसी मतदाताओं की संख्या अधिक है. क्या कहते है लोग वार्ड के उपर टोला निवासी मनराज करमाली ने बताया कि पूरे क्षेत्र के पेयजल की समस्या को देखते हुए पानी टंकी निर्माण के लिये अपना दस डिसमिल जमीन सरकार को दे दिया. पर अब मै ठगा हुआ महसूस कर रहा हुं. पानी टंकी का निर्माण हुआ पर कभी जलापूर्ति नहीं हो सकी. जिसका मुख्य कारण टंकी निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता की गयी. पानी टंकी पहले ट्रायल में ही झरने की तरह चूने लगा तथा पूरी तरह से फेल हो गयी. क्या कहती है संजू देवी कोठार निवासी संजू देवी ने कहा कि पूरे क्षेत्र मेंं पेयजल सबसे बड़ी समस्या है. जिस पर नगर परिषद कोई ध्यान नही दे रहा है. अन्य दिनों तो कुंयें से पानी उपलब्ध हो जाता है पर गर्मी शुरू होते ही कुंयें सुख जाते है. पूरे टोला के लोग एक मात्र चापाकल के भरोसे पानी की जरूरत को पूरा करते है. पानी के लिये घंटों लाइन में लगना रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल हो गया है. क्या कहते विक्की रविदास रविदास टोला निवासी विक्की रविदास ने बताया कि पूरे वार्ड क्षेत्र में साफ-सफायी की जरूरत है. नालियां भरी हुयी है. जिसकी बदबू असहनीय है. गर्मी के शुरू होते ही पेयजल के लिये लोगों को परेशान होना पड़ता है. स्ट्रीट लाइट की भी कमी है. क्या कहते है वार्ड पार्षद वार्ड पार्षद जयंती देवी ने कहा कि हमारे कार्यकाल में पूरे वार्ड के विकास के लिये ज्यादा से ज्यादा काम किया गया. जिसमें दिनेश मुंडा के घर से फाेरलेन तक सड़क निर्माण, नागेश्वर के घर से पेट्रोल पंप तक नाली निर्माण, चार जलमीनार का निर्माण अंबेडकर भवन का निर्माण तथा स्कूल के नये भवन का निर्माण चल रहा है. साफ-सफायी पर असंतोष जताते हुये कहा कि जब तक हमारा कार्यकाल था सफायी कर्मी व जमादार हमारी देख-रेख में साफ-सफाई करते थे. उनके आने-जाने की जानकारी मुझे नहीं मिलती है. क्षेत्र के हिसाब से सफाई कर्मी की कमी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel