चितरपुर. चितरपुर स्थित आजसू प्रधान कार्यालय में गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर नायक व संचालन कार्यकारी अध्यक्ष भानूप्रकाश प्रकाश महतो ने किया. बैठक की शुरुआत देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं महान क्रांतिकारी जननेता शहीद शेख भिखारी एवं शहीद टिकैत उमरांव सिंह के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित कर की गयी. बैठक में एसआईआर से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. विशेष गहन पुनरीक्षण की जानकारी देते हुए यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक पंचायत स्तर पर बैठक कर बूथ स्तरीय एसआईआर एजेंट का चयन किया जायेगा, ताकि संबंधित कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके. यह कार्य 26 जनवरी 2026 तक चितरपुर प्रखंड में पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. बैठक में पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत करने पर भी विचार-विमर्श हुआ. तय किया गया कि प्रखंड व पंचायत स्तर के सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जायेगा और नियमित बैठकों में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी. बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले कार्यकर्ताओं से कारण बताओ नोटिस जारी करने पर भी सहमति बनी. इसके अलावा सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी. निर्णय लिया गया कि कार्यकर्ता योजनाओं की निगरानी करेंगे, ताकि इनका लाभ जरूरतमंद लोगों तक सही ढंग से पहुंच सके. बैठक में आगामी 27 जनवरी को प्रखंड स्तर पर पिकनिक सह मिलन कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया. इसके लिए प्रत्येक सदस्य से एक हजार रुपये जमा करने की बात कही गयी. मौके पर परीक्षित महतो, अब्दुल हकीम अंसारी, बढ़न राम करमाली, अशोक राम बेदिया, सुदेश राम महतो, दिनेश चौधरी, खिरोधर महतो, सतीश कुमार, दशरथ कुमार सहित कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

